भोपाल राजधानी भोपाल में हर साल की तरह इस साल भी भुजरियों का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया आपको बता दें कि राजधानी भोपाल के दो दो किन्नर समुदाय बुधवारा और मंगलवारा द्वारा धूमधाम से भुजरिया का त्यौहार मनाया जाता है ऐसा माना जाता है कि जब राजधानी भोपाल में पानी की किल्लत थी तब भोपाल नवाब सभी दूर इबादत करने के बावजूद भी पानी नहीं गिरा था तब किन्नरों से सगुना समुदाय ने अपना दुपट्टा गिला करके उसे चटकार दिया तो अच्छी बारिश हुई थी तब से ही राजधानी भोपाल में बड़े धूमधाम से दरिया का त्यौहार मनाया मनाया जाता है भुजरिया के त्यौहार में मध्य प्रदेश ही नहीं देश के देश के कोने कोने किन्नर आकर इस में भाग लेते हैं और बड़ी ही धूमधाम से त्यौहार को मनाया जाता है इसमें एक फैशन शो भी किया जाता है जिसमें हर एक किन्नर अपने हिसाब से सजेती सावर्ती हैं इसी कड़ी में राजधानी भोपाल की राजधानी भोपाल की कायनात किन्नर जो कि पूरे सोने से लगी हुई नजर आई वहीं दूसरी और भोपाल की मशहूर किन्नर कायनात मिर्जा सोने से लदी थी भी बहुत ही सुंदर प्रवेश में दिखाई दे सिमरन ने एक दुल्हन की तरह सजी तो वहीं दूसरी और एक किन्नर भारत माता के बीच में भी नजर आई |