महाकाल मित्र मंडल झकनावदा एवं बंटी भैय्या मित्र मंडल रायपुरिया के द्वारा निशुल्क सेवा सिर्फ महिलाओं के लिए एक दिवसीय यात्रा का शुभारम्भ किया जा रहा हैं ।
झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झकनावदा मे पहली बार प्रथम कुबेश्वर धाम की यात्रा का आयोजन महाकाल मित्र मंडल के द्वारा किया जा रहा है जो की बिलकुल निशुल्क है सिर्फ झकनावदा की धर्मप्रेमी महिलाओं को लेकर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो की कैलाश विजयवर्गीय फ्रेंड्स क्लब एवं बंटी भैय्या मित्र मंडल रायपुरिया ओर महाकाल मित्र मंडल झकनावदा के द्वारा झकनावदा से कुबेश्वर धाम की एक दिवसीय यात्रा ले जाई जा रही है । जो की 29 दिसंबर को जाना है जो भी महिला जाने के लिए इच्छुक हो महाकाल मित्र मंडल से सम्पर्क करे ।