Uncategorized

दिनांक 12 जुलाई-2022 को शासकीय हाईस्कूल करडावद बड़ी विकास खण्ड झाबुआ में स्कूली बच्चों के लिए विधिक साक्षरता शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 11 जुलाई से 25 जुलाई-2022 तक ”पंच-ज“ अभियान अंतर्गत प्रदेशव्यापी वृहद पौधारोपण अभियान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 12 जुलाई-2022 को शासकीय हाईस्कूल करडावद बड़ी विकास खण्ड झाबुआ में स्कूली बच्चों के लिए विधिक साक्षरता शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के सचिव/जिला न्यायाधीश श्रीमान लीलाधर सोलंकी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 115 से अधिक पौधों को रोपित किया गया।साथ ही पौधारोपण के साथ-साथ बच्चों को पौधोरोपण का महत्व भी समझाया गया। कार्यक्रम में सोलंकी जी छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुये बताया कि पेड़ प्रकृति की अनुपम देन है। पेड़ एक देश की बहुमूल्य संपदा होते है, जहां पर पेड़ अधिक मात्रा में होते है वहां की जलवायु स्वच्छ होती है। पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। जब तक पृथ्वी पर पेड़ों का अस्तित्व है तब तक ही मानव सभ्यता का अस्तित्व है इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी होती। इस तरह के कार्यक्रम केवल पौधे रोपित करने तक ही नहीं होना चाहिए। बल्कि पौधों को वृक्ष बनने तक उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमें लेनी चाहिए। सोलंकी जी ने छात्र/छात्राओं से आह्वान किया कि वह अपने घर आंगन में एक-एक पौधा अवश्य लगाए। जिससे आए दिन बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण का संतुलन सही किया जा सकें। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा भी पौधारोपण किया और लोगों को बढ़ते प्रदूषण एवं घटते पेड़ के प्रति जागरूक किया। विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने एक-एक पौधा लगाकर उसको पुष्पित व पल्लवित करने का संकल्प लिया और समाज के लोगों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता, बालकों के अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मोटरयान अधिनियम, संवैधानिक कर्तव्य आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सोलंकी जी ने छात्रों को अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए परिश्रम एवं लगन से अध्ययन करने और गुरूओं के सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।

उक्त कार्यक्रम में श्रीमती इंदिरा गुण्डिया, श्रीमती निर्मला गणावा, कमेश सिंगाड, रामचन्द्र गुर्जर, मुकेश तोमर, प्रीति चावड़ा, श्रीमति रमीला मैड़ा, श्रीमति मीरा हटिला उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य अरविन्द रावल जी द्वारा किया गया तथा आभार प्रधानाध्यापक श्रीमती गीता अड़ ने माना।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *