रिपोर्ट – मोहन दास वैरागी
पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार नेता प्रतिपक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य डॉक्टर राजा चौधरी ग्राम पंचायत बड़वाई के गांव का निरीक्षण किया इस निरीक्षण में डॉ राजा चौधरी ने गांव की समस्त सार्वजनिक समस्याओं का जायजा लिया जिसमें गावो की बिजली से लेकर पानी सड़क नाली एवं वर्तमान में चल रही लंपी महामारी से गायों की बीमारी एवं गायों की मृत्यु पर शोक जताते हुए गोपालक एवं गौ रक्षकों को सांत्वना देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया द्वारा लंपी महामारी से लड़ने के उपायों के बारे में जानकारी दी और कहा की राज्य सरकार गौ माता की रक्षा के लिए प्रयत्न बड़ी जिम्मेदारी से कर रही है और राज्य सरकार ने गौ माता की रक्षा के लिए राशि भी स्वीकृत कराई तथा लंपी महामारी से ग्रसित गाय का दुग्ध व अन्य सामग्री का सेवन करने से बचने का उपाय देते हुए दुग्ध वितरण वालों को महामारी से ग्रसित गाय का दुग्ध वितरण करने से मना किया इसी के साथ डॉक्टर राजा चौधरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए गौ माता की रक्षा के प्रति निष्क्रिय होकर बैठने की जानकारी जनता के समक्ष साझा की और कहां की मोदी सरकार चुनावी समय में जाति धर्म एवं गाय माता आदि को विषय बनाकर चुनाव विजय होती है और अंत में गौ माता को इस महामारी मैं ऐसे ही मरने के लिए छोड़ देती है यह बहुत ही शर्मनाक बात है डॉक्टर राजा चौधरी ने भगवान से इस प्रकार की महामारी के निवारण की एवं गौ माता की रक्षा के लिए प्रार्थना की और इसी प्रकार की अन्य सभी समस्याओं की जानकारी ली एवं प्रत्यक्ष समस्या का जल्द से जल्द नियमानुसार समाधान करने का वादा किया एवं प्रत्येक गांव में जिन सार्वजनिक सुविधाओं की कमी थी उनका जायजा लेते हुए उन सुविधाओं को प्रत्येक गांव तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और कहा की पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी एवं मेरे द्वारा जिस प्रकार से भी विकास का मार्ग मिलेगा उसी प्रकार से हमारी यही कोशिश रहेगी की प्रत्येक गांव में प्रत्येक घर में राज्य सरकार के सभी योजनाओं एवं सुविधाओं को पहुंचाया जा सके ताकि मेरे विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति को सभी सुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ मिल सके इसी दौरान ग्राम पंचायत बड़वाई के लोगों ने राशन डीलरों की शिकायत भी डॉ राजा चौधरी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए राशन डीलर कि बेईमानी को उजागर किया और कहां की राशन डीलर हमसे गेहूं देने के बहाने मशीन पर अंगूठा लगवाकर झूठ बोल जाता है की आपकी अंगुली साफ नहीं है इसलिए आपको अभी राशन नहीं मिलेगा तथा उस राशन को वह स्वयं अपने पास रख लेता है इस जानकारी पर डॉ राजा चौधरी ने गरीब असहाय जनता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया तथा राशन डीलर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का भी वादा किया, इस दौरान ग्राम पंचायत बड़वाई के सरपंच शंकरलाल मेघवाल, उपसरपंच केसर सिंह, पूर्व उपसरपंच हरि सिंह, बड़वाई इकाई अध्यक्ष कन्हैया लाल जोशी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कमलेश त्रिवेदी एवं इनके साथ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में अशोक त्रिवेदी, गणेश,केसर सिंह, गंगाराम, सवाई लाल, वालु सिंह, भगवत सिंह,मिट्ठू सिंह, खेम सिंह,खुमान सिंह, तेज सिंह, देवी सिंह एवं अनेक युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे