रिपोर्ट पंकज बैरागी
सुवासरा(निप्र) सुवासरा नगर में जन सेवा समिति एवं सेवा भारती सुवासरा तथा जिला अंधत्व निवारण के तत्वाधान में लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर के द्वारा स्वर्गीय पूरणमल मोतीलाल धनोतिया की पुण्य स्मृति में धनोतिया परिवार के सहयोग से भव्य विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन दिनांक 26 दिसंबर वार सोमवार को समय प्रातः 10:00 से 2:00 बजे तक स्थान शासकीय चिकित्सालय नगर परिषद के सामने सुवासरा विशेष सूचना मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है नेत्र रोगियों को गर्म कंबल एवं पानी की बोतल साथ लावे
शिविर में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा आधुनिक कंप्यूटराइज्ड मशीनों के द्वारा मोतियाबिंद की जांच की जाएगी तथा चयनित रोगियों को मंदसौर ले जा जाकर निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे रोगियों को सुवासरा से मंदसौर लाने ले जाने की व्यवस्था ,आवास ,भोजन एवं दवाइयां एवं चश्मे के स्थानीय शुल्क रहेगी समस्त मरीजों को इन समस्त समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 26 दिसंबर वार सोमवार को प्रातः 10:00 पधारे संपर्क सूत्र सिविल हॉस्पिटल सुवासरा एवं सेठिया मेडिकल स्टोर जन सेवा समिति सुवासरा की ओर से अपील की गई है