मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुन्या इत्यादि के संभावित प्रसार को देखते हुए इनके बचाव एवं नियंत्रण हेतु छिड़काव किया गया।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 6 सितम्बर, 2023 को वर्षा ऋतु पश्चात वाहक रोग मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुन्या इत्यादि के संभावित प्रसार को देखते हुए इनके बचाव एवं नियंत्रण हेतु झाबुआ शहर के वार्ड क्र. 11 (मोजीपाड़ा) में सर्वलेंस वर्कर राजेन्द्र हुरमाले, शहरी उषा श्रीमती नीलम डोडियार एवं मलेरिया फील्ड स्टॉफ रमेश भूरिया एवं नारायण वसुनिया द्वारा वार्ड कें प्रत्येक घर के रहवासियों से सम्पर्क कर लार्वा सर्वे एंव फॉगिंग कार्य किया गया।
सर्वे के दौरान प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
झाबुआ के वार्ड एवं वार्ड के आसपास के क्षैत्रों के घरों में पानी से भरे कन्टेनर, पानी की टंकी, घरों में रखे पानी के बर्तनों, कूलर, सीमेंट की हौदी, घर की छतों पर जमा बेकार टायर, फूलदान, सीमेट एवं टंकी तथा अन्य पानी के कन्टेनर जिसमें एक सप्ताह से अधिक पानी जमा है को खाली करवाया गया। लार्वा पाये जाने पर तत्काल कन्टेनरों में कीटनाशक डाला गया। वार्ड में सर्वे के दौरान पाये गये बुखार रोगियों की जांच एवं उपचार का कार्य किया गया।
सभी वार्डवासियों से अपील की गई है कि आपके घर में आए सर्वे दल को पूर्ण सहयोग देकर लार्वा सर्वे अभियान को सफल बनाने की दिशा में अपना योगदान दे। वार्ड के रहवासियों को अपने घरों में मच्छर जाली लगाने, आम-जन को पूरी बांह के कपड़े तथा कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी रात एवं दिन में सोते समय उपयोग करे। घरों में पानी के कंटेनरों की साप्ताहिक रूप से नियमित साफ-सफाई करे। अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने दे। घरों के छतों पर बेकार टायर, फूलदान, गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने दे एवं जमा हुए पानी को निकाल दे। घर के किसी भी सदस्य को बुखार आने पर खून की जाँच स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाने इत्यादि की सलाह दी गई है।


