Uncategorized

’खेलो इण्डिया यूथ गेम्स ’’ का आयोजन किया जा रहा है।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशा के तहत विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा हैं।

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 चयन स्पर्धा सम्पन्न।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 13 सितम्बर, 2023 प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने, खेल को सर्व सुलभ बनाने, प्रतिभावान खिलाडियों की पहचान ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों से करने व उन्हें खेलों का आधुनिक तकनीकी पद्धति से प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु ’’खेलो इण्डिया यूथ गेम्स ’’ का आयोजन किया जा रहा है। यह युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशा के तहत विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा हैं।

खेलो एमपी यूथ गेम्स से जहां एक ओर पूरे प्रदेश में खिलाडियों को प्रोत्साहन मिलेगा, वहीं प्रदेश में खेलों का लोक व्यापीकरण होगा तथा युवाओं की खेलों में व्यापक स्तर पर भागीदारी होगी। इसी उद्देश्य से झाबुआ विकासखण्ड के 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाडियों की चयन स्पर्धा का आयोजन 12 सितम्बर को किया गया। बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ शा. महाविद्यालय झाबुआ, जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ, इन्दौर पब्लिक स्कूल झाबुआ, शारदा विद्या मंदिर झाबुआ एवं रोटरी हॉल झाबुआ में कबड्डी, टेबल-टेनिस,बैडमिन्टन, शतरंज,बाक्सिंग, एथलेटिक्स,खो-खो, फुटबाल, व्हालीबाल, बास्केटबाल, तैराकी, कुश्ती,वेटलिफ्टिंग, योगासन खेल में किया गया। जिसमें लगभग 350 बालक और बालिका खिलाडियों ने सहभागिता की एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिये झाबुआ विकासखण्ड के दल का चयन आयोजित सभी खेलों में चयन समिति द्वारा किया गया।
विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डॉ. विद्या चैहान,कोमल बारिया, श्रीमती अर्चना राठौर, नरेशराज पुरोहित, जिमी निर्मल, संजय डांगी, वीरेन्द्र गणावा, धर्मेश बामनिया, शिफाली मसीह,अवलोक शर्मा, जयन्तीलाल परमार आदि का सराहयीन सहयोग रहा।

विकासखण्ड स्तरीय चयन स्पर्धा में चयनित खिलाडी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेगें।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *