Uncategorized

खरगोन पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार करने में पाई सफलता |

पंकज सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

थाना कसरावद दिनांक 10.03.2024

खरगोन पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार करने में पाई सफलता
• आरोपियों से चोरी की 07 मोटर सायकल जप्त ।
• 04 आरोपी गिरफ्तार ।
• पुलिस द्वारा जप्त मश्रुका कुल कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये

पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन श्री मनोहर बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खरगोन श्री तरुणेन्द्रसिंह बघेल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना कसरावद व्दारा मोटर साइकिल चोरी करने वालों के विरुध्द कार्यवाही की गई है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 09.03.2024 को फरियादी के द्वारा मोटर सायकल चोरी जाने की रिपोर्ट करने पर थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 89/24 धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था चोरी की मोटर सायकल की तलाश व पतारसी हेतु सतत प्रयास किये जा रहे थे जिस पर मूखबिर सूचना के आधार पर कसरावद में पिपलगोन रोड पर चेकिंग करते चोरी की दो बिना नंबर की मोटरसायकलो डिस्कवर व पैशन प्रो पर आते चार बदमाशो 1. रोशन पिता मयाराम जाति मानकर उम्र 23 वर्ष निवासी सोडलपुरा खामखेडा, 2. रवि पिता मयाराम जाति मानकर उम्र 19 वर्ष निवासी सोडलपुरा खामखेडा, 3. मनोज पिता संतोष जाति मानकर उम्र 19 वर्ष निवासी सोडलपुरा खामखेडा, 4. विजय पिता रामसिंह जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी सोडलपुरा खामखेडा को धरदबोचा जिनके कब्जे की मोटरसायकलो के बारे में पूछताछ कर दस्तावेज मांगते नही होना व चोरी की मोटर सायकिले बतायी गयी उक्त मोटरसायकलो को जप्त कर पूछताछ करते और 05 मोटरसायकले चोरी करना बताया । आरोपीगणों की निशादेही पर उनके घरो व घरो के पास झाडिय़ों से बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम

  1. रोशन पिता मयाराम जाति मानकर उम्र 23 वर्ष निवासी सोडलपुरा खामखेडा,
  2. रवि पिता मयाराम जाति मानकर उम्र 19 वर्ष निवासी सोडलपुरा खामखेडा,
  3. मनोज पिता संतोष जाति मानकर उम्र 19 वर्ष निवासी सोडलपुरा खामखेडा,
  4. विजय पिता रामसिंह जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी सोडलपुरा खामखेडा

जप्त की गई मोटरसायकले

  1. बिना नंबर की लाल रंग की डिस्कवर इजिन नंबर JZUBUE59456 व चेचिस नंबर MD2DSJZZZUPE17018
    होकर कीमती 50,000/- रुपये की ,
  2. बिना नंबर की सिल्वर रंग की पैशन प्रो जिसकी इंजिन नंबर JA06EWMHL05139 व चेचिस नंबर MBLJAW14XMHL04563 होकर कीमती 80,000/- रुपये की ,
  3. बिना नंबर की लाल रंग की पल्सर जिसका इंजिन नंबर DHGBRF79454 व चेचिस नंबर MD2DHDHZZRCF78420 होकर कीमती 50,000/- रुपये की ,
  4. बिना नंबर प्लेट की काले रंग की एच एफ डिलक्स मोटरसायकल जिसका इंजिन नंबर HA11EJG4B06205 व चेचिस नंबर MBLHA1180G4B06349 होकर कीमती 50,000/- रुपये की
  5. बिना नंबर प्लेट की काले रंग की डिलक्स जिसका इंजिन नंबर HA11EEC9M10973 व चेचिस नंबर MBLHA11EUC9L01573 कीमती 50,000/- रुपये की ,
  6. बिना नंबर की लाल रंग की डिलक्स मोटरसायकल जिसका इंजिन नंबर 07K23F11786 व चेचिस नंबर 07K22E45120 होकर कीमती 50000/- रुपये की ,
  7. बिना नंबर की मैक्स 100 सुजुकी मोटरसायकल जिसका इंजिन नंबर 864677 चेचिस नंबर 818895 होकर कीमती 20,000/- रुपये की ।
    जप्त मोटर सायकिल
    क्र. गाड़ी नम्बर इंजन नम्बर चेचीस नम्बर नाम पता कम्पनी
  8. MP10 MH 0928 JZUBUE59456 MD2DSJZZZUPE17018 बाबुलाल पिता नाथुलाल राठोड नि. खामखेडा डिस्कवर बजाज
    02 . MP41 NK 1434 JA06EWMHL05139 MBLJAW14XMHL04563 शिल्पा पति विवेक तिवारी नि, मुखर्जी नगर देवास पैशन प्रो
  9. MP 09 MR 7615 DHGBRF79454 MD2DSJZZZUPE17018 बुई थांग हुंग पिता बुई वान पच , पता – ब्लाक एमसीटी महुं इन्दौर पल्सर बजाज
  10. MP46 MK8270 HA11EJG4B06205 MBLHA1180G4B06349 खुमान पिता भीका डुडवे नि. बायपास जुलवानिया एचएफ डिलक्स
  11. MP09NW 2687 HA11EEC9M10973 MBLHA11EUC9M01573 सतिश पिता प्रताप सिंह चोहान नि. बजरंग नगर इन्दौर सीडी डिलक्स
  12. MP10 MA 8455 07K23F11786 07K22E45120 हाजी पिता मो. युसुफ शाहपुरा गोगावां सीडी डिलक्स
  13. MP10 C 6473 864677 818895 किशोर पिता भीकाजी निवासी बलगांव मैक्स 100 सुजुकी

पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर श्री मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक मंशाराम रोमड़े के नेतृत्व में उनि पप्पु मोर्य , उनि राजेन्द्र अवास्या, प्रआर 659 महेश मालवीय, प्रआर 820 संजय यादव , प्रआर. 31 अनिल परिहार, आर. 520 हीरालाल धनगर , आर. 364 जितेन्द्र सिंह बघेल, आर. 673 महेन्द्र सिंह ठाकुर , आर. 364 अभय बघेल , आर. 09 मुकेश कनेल , आर. 1045 अतुल पटेल, आर. 1068 बलराम मुकाती, आर. 356 रितेश भावसार , आर.572 नितिन पाल का विशेष सहयोग रहा।
Join Khargone Police on these Social Media Platforms: –
Twitter Account – khargonepolice1
Facebook Page – policekhargone
Youtube – https://www.youtube.com/c/KhargonePolice
Instagram – khargone_police
OFFICIAL WEBSITE
https://khargone.mppolice.gov.in/

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *