पंकज सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

-:प्रेस नोट:-
थाना कसरावद दिनांक 23.12.2023
खरगोन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया 500 बोरी उडद भरा ट्रक चोरी का खुलासा
उड़द दाल से भरे ट्रक को चुराने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
चोरी के ट्रक सहित घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी पुलिस द्वारा जप्त
कुल जप्तशुदा मशरुके की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता जी एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री चन्द्रशेखर सोलंकी जी द्वारा चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह जी द्वारा प्रथक से अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारीया के नेतृत्व मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना कसरावद द्वारा उड़द दाल से भरे ट्रक को चोरी करने वालों विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।
घटना का संक्षिप्त विवरण
फरियादी रामविलास दांगी निवासी खेराना तह.पिढावा जिला झालावाड राजस्थान ने थाना कसरावद रिपोर्ट किया कि मैं चांदखेड़ी ट्रांसपोर्ट कोटा राजस्थान की गाड़ी चलातू हु दिनांक 20.12.2023 को ट्रक क्र. RJ20 GC 8109 में यादव ट्रांसपोर्ट मधुवरम चैन्नई से 25 टन उड़द भरकर इंदौर के लिये निकले था । दिनांक 21.12.2023 को कसरावद थाना क्षेत्र के ग्राम भीलगांव पहुचे तभी ट्रक के पीछे एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी क्र MP09WM3135 आयी। अन्दर बैठे व्यक्तियो ने हाथ दिया तो मैने ट्रक रोका गाड़ी मे बैठे व्यक्ति पास आने लगे तो डर के मारे मे ट्रक से उतरकर भाग गया। उसके बाद वापस ट्रक के पास आया तो वहा पर ट्रक नही था जिसे उक्त स्विफ्ट गाड़ी वाले चुरा कर ले गए थे। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 564/23 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण को गंभीरत से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुविभागी अधिकारी मंडलेश्वर मनोहर गवली के व थाना प्रभारी कसरावद मंशाराम रोमड़े के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु लगाया गया।
जिसके परिणामस्वरूप गठित टीम द्वारा अपनी पूर्ण दक्षता एवं कार्य कुशलता के आधार पर चोरी गये 500 बोरी उडद भरा ट्रक क्रमांक आर जे 20 जीसी 8109 की पतारसी करते खलटांका राजभोग ढाबे के पास से उक्त ट्रक व आरोपीगण 1. भुपेन्द्रसिंह जादौन निवासी भटपुरा सबलगढ मुरैना 2. इन्द्रजीतसिंह जादौन निवासी महाराणा प्रताप नगर गौशाला धौलपुर 3. जयवीरसिंह जादौन निवासी भटपुरा सबलगढ मुरैना के द्वारा सामान उडद की बोरिया उतारते दबौच लिया गया जिनके कब्जे से उक्त ट्रक किमती 20 लाख रूपये व उसमे भरा माल उड़द के बोरे कीमती 2 लाख 33हजार सहित कुल मशरूका 22 लाख 33 हजार रुपए का बरामद किया तथा अपराध में प्रयुक्त डिजायर कार को जप्त किया गया । आरोपीगण से पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
- भुपेन्द्रसिंह जादौन पिता रामबाबु जादौन जाति ठाकुर निवासी भटपुरा सबलगढ मुरैना हा.मु. ब्रजधाम कालोनी धामनोद
- इन्द्रजीतसिंह जादौन पिता राजेन्द्र सिहं जादौन निवासी महाराणा प्रताप नगर गौशाला धौलपुर
- जयवीरसिंह जादौन पिता अमरसिंह जादौन निवासी भटपुरा सबलगढ मुरैना हा.मु. राजपुर बडवानी
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर श्री मनोहर गवली,थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक मंशाराम रोमडे के नेतृत्व मे उनि राजेन्द्र अवास्या, सउनि प्रशांतराव सूर्यवंशी, प्रआर 659 महेश मालवीया , प्रआर . 820 संजय यादव, आर. 391 विक्कु गाठे , आर. 673 महेन्द्रसिह ठाकुर , आर. 364 जितेन्द्र सिंह बघेल, आर. 1068 बलराम मुकाती का विशेष योगदान रहा ।
Join Khargone Police on these Social Media Platforms: –
Twitter Account – khargonepolice1
Facebook Page – policekhargone
Youtube – https://www.youtube.com/c/KhargonePolice
Instagram – khargone_police
OFFICIAL WEBSITE
https://khargone.mppolice.gov.in/
