रिपोर्ट- अभिषेक धींग
उदयपुर -कानोड
उदयपुर जिले के कानोड़ नगर में सम्मेद शिखर जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल के रुप में घोषित करने के विरोध में बुधवार को स्थानीय जैन समाज की ओर से कानोड़ को बंद का आह्वान किया गया है। सम्मेद शिखर जैन तीर्थ जैनियों का सबसे बड़ा तीर्थ है। एवं झारखंड सरकार द्वारा उक्त स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। जिससे जैन समाज की भावना आहत हुई है। वह आक्रोश व्याप्त है। समाज जनों ने इस निर्णय के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया है। एवं शांतिपूर्ण तरीके से बाजार और व्यापार बंद रखकर पर्यटन स्थल को घोषित करने के फैसले का विरोध किया है। एवं पूरे कस्बे में मोहन जुलूस निकाला गया। वह इस सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की है। जैन समाज के वरिष्ठ गण ने बताया कि या पर्वतीय सकला पर स्थित जैन तीर्थ सम्मेद शिखर स्थित है ।जो सकल जैन समाज की मौक्ष स्थली है ।तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने से यहां की मर्यादा भंग हो जाएगी या मांस- मंदिरा का उपयोग भी सार्वजनिक रूप से शुरू हो जाएगा। इस उपलक्ष में मौन जुलूस निकालकर नगर पालिका कोट चौराया जाकर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार महोदय को दिया गया।