झाबुआ से जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ अगम जैन द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ/सट्टा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पेटलावद सु.श्री. सोनु डाँवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कल्याणपुरा व हमराह फोर्स ने दिनांक 14.11.2022 को तीन जगह दबिश देकर तीन व्यक्तियो सट्टा खेलते पकडा। जिसमें आरोपी (1) हुसेन खाँ पिता नत्थे खाँ उम्र : 59 साल निवासी : दरगाह रोड मेघनगर से पर्चीया व 1400 रुपये जप्त किया तथा आरोपी (2) जवा पिता कबुडा मेडा उम्र : 45 साल निवासी : आमलीपठार थाना कल्याणपुरा से चिठ्ठीया व 1300 रुपये जप्त किया तथा आरोपी (3) भारत पिता नानसिंह चौहान उम्र : 40 साल निवासी : कल्याणपुरा से चिठ्ठीया व 1100 किमती कुल किमती 3800 रुपये जप्त किये गये। जिस पर अपराध क्र. 484/22 धारा 4(A) सट्टा एक्ट, अपराध क्र. 485/22 धारा 4(A) सट्टा एक्ट, अपराध क्र. 486/22 धारा 4(A) सट्टा एक्ट का पजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।