झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले मे चल रहा हिन्दू युवा जनजाति सगठन एक ऐसा सगठन हे जो हर सामाजिक धार्मिक कार्यो मे आगे रहता हैं।साथ हि यह संघटन जन जाति और आदिवासी समाज में फैली कुर्तियो को लेकर हमेशा अग्रसर रहता है। आए दिन हिन्दू युवा जनजाति सगठन द्वारा सामज हित में कदम उठाए जा रहे हे।
शराब को लेकर आजादी के बाद पहली बार देश में उठाया इतना बड़ा कदम उठाया गया है
झाबुआ जिले चल अब अवेध शराब को लेकर एक ही सगठन ऐसा हे जिसने आजादी के बाद पहली बार एक ही साथ पूरे जिले में एक साथ आवेदन देकर प्रशाशन के खिलाफ व लाइसेंसी दुकान से अवेध शराब के ठिकानों के बारे में आवेदन दिया है। साथ हि उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। हिन्दू युवा जनजाति सगठन जिसने एक उग्र आवाज उठाई हे देश की आजादी में पहली बार ऐसा हुआ हे की अवेध शराब ड्रग्स नसिले पदार्थों के सेवन को लेकर एक दो नही पूरे झाबुआ जिले के समस्त थाने चौकी पर आवेदन दिया गया। ओर आवेदन में सीधे तौर से छोटे छोटे अपराधो में आदिवासी समाज पर कठोर कार्यवाही की जाती है लेकिन शराब माफियाओं का जाल जिले के कोने कोने में फैला हे उस पर प्रशासन कभी ध्यान नहीं देता है । अवेध शराब का कारोबार जिस गति से समाज में बढ़ता जा रहा हे उससे साफ दिखाई दे रहा हे अगर वक्त रहते इन शराब माफियाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आगे समस्याओं का पहाड़ खड़ा होना संभव हे ।

लायसेंसी दुकान की आड़ में होती हे शराब सप्लाई क्या गाड़ियों से गावो में शराब ढोने का परमिट मिलता है
झाबुआ जिले के राणापुर झबुआ मेघनगर थांदला पिटोल पारा कालीदेवी तो कई जगह लाइसेंसी दुकान के नाम पर उन दुकानों से धडल्ले से की जाती हे अवेध शराब की बिक्री। जो की सीधे मध्य प्रदेश की बाउंड्री से होते हुए गुजरात पहुचाई जाती है। लायसेंसी दुकानों के मालिकों का ऐसा बोल बाला हे की क्या कहे पुरा पुलिस प्रशासन अपने अलर्ट में लेकर कार्य किया जा रहा हे।
आए दिन अखबारों में प्रकाशित होने के बाद भी राणापुर लाईसेंसी दुकान पर कोई बडी टीम गठित कर दबिश नही दी गई। जहा पर एक लाख पेटी से अधिक शराब का विडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। कई अखबारों में खबरों के प्रकाशित होने के बाद भी शराब मैनेजर यशवंत यादव द्वारा लगातार शराब को राणापुर दुकान से निकालकर बाहर भिजवाया जा रहा हे। आखिर कर इन पर पुलिस के द्वारा कब अंकुश लगेगा।
दो पहिया वाहनों से बाटी जाती है शराब
एक बात तो अवश्य देखने को मिली हे खबरों के प्रकाशन व राणापुर शराब गोदाम के विडियो वायरल व सगठन के मैदान में उतरने के बाद ही शारब माफियाओं में खोफ तो कम नहीं हुआ लेकिन लायसेंसी दुकानों से जो शराब धड़ल्ले से बड़े वाहनों से निकाली जाती थी वो दो पहिया वाहनों से निकाली जा रही हे ।
झाबुआ जिले के इन इन थाने चौकी पर दिया गया आवेदन
झाबुआ कोतवाली, राणापुर, थांदला,पिटोल,कुंदनपुर ,
कल्यानपुरा, काकनवानी, मेघनगर, मदरानि, रम्भापुर, अंतर्वलिया,पारा,आदि कई थानों पर पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन देकर सूचित किया गया है।