झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 15 जुलाई, 2022 आम निर्वाचन-2022 मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम 90 के उपबंध के अनुसार एतद द्वारा यह अधिसूचित किया जाता है कि निम्नलिखित व्यक्ति जिला झाबुआ की जनपद पंचायत रामा के सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए है जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से श्रीमती वेसा करणसिंह गुण्डीया निवासी ग्राम पाडलघाटी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 से मुकेश तोलिया हिलोत निवासी काकड़कुआ पो. साड़, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 से खेलजी रामचन्द्र भूरिया निवासी ग्राम राछवा पो. माछलिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 श्रीमती सुमित्रा रामसिंह गणावा निवासी ग्राम कागलखों, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 से गोबरिया घेसिया निवासी ग्राम गोपालपुरा पो. पालेडी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 से गुमान सकरिया गरवाल निवासी ग्राम दुधी उमरकोट पो. उमरकोट, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 से श्रीमती तरबु सुनिल भुरिया निवासी ग्राम कोकावद पो. रोटला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 से श्रीमती रूपा रमेश मेडा निवासी ग्राम हत्यादेली पो. कालीदेवी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से श्रीमती माया दिलीप बामनिया निवासी ग्राम झकेला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से तोला मुनसिंह परमार निवासी ग्राम नवापाडा पो. रोटला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से श्रीमती नीलम संजय परमार निवासी ग्राम हिडी बडी पो. पिथनपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से रूमसिंह कलसिंह चौहान निवासी ग्राम झुमका, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से हारू पातलिया निनामा निवासी ग्राम जशोदा हिरजी पो. पिथनपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से श्रीमती सरमा अमरसिंह वसुनिया निवासी ग्राम सीलखोदरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से कुवरसिंह थावरिया भूरिया निवासी ग्राम वागलावाट भूरिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 से श्रीमती वीणा कुंवर नरेन्द्रसिंह निवासी ग्राम ठाकुर मोहल्ला राममंदिर गली पारा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 से संतोष रमेश डामोर निवासी ग्राम एवं पो. खरडुबडी निर्वाचित हुए हैं।