सोसियल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तीन लोग बाईक पर सवार होकर स्कुली छात्राओं को छेड़छाड़ करते दिख रहें हैं।
थाना कोतवाली झाबुआ दिनांक 05-09-2023 को वायरल वीडियो को लेकर की कार्यवाही तीन आरोपी गिरफ्त मे।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन, एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन व SDOP झाबुआ के मार्गदर्शन में दिनांक 05-09-2023 को सोसियल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तीन लोग बाईक पर सवार होकर आनंदीलालमार्ग, भण्डारी पेट्रोल पंप के पास चलती बाईक से स्कुली छात्राओं को छेड़छाड़ करते दिख रहें हैं।
प्रथम दृष्टया अपराध कारित करने पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप.क्र – 1133 /2023, धारा-354 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त बाइक के आधार पर दो बाल अपचारी और सुनील पिता केटू भूरिया निवासी उमरी को गिरफ्तार किया गया है।
इनका रहा सराहनीय कार्य-
थाना प्रभारी निरीक्षक टी एस डावर, उनि नरेंद्र राठौर, उनि सुनीता चौहान,आरक्षक आशीष 197 का विशेष योगदान रहा।
