झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 12 जुलाई 2022 राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक एस.एस.राठौर आज नगर परिषद मेघनगर में दिनांक 13 जुलाई को होने वाले मतदान की व्यवस्था का जायजा लेने पहुचे। प्रेक्षक महोदय के द्वारा यहां पर निर्वाचन सामग्री वितरण एवं निर्वाचन बुथ पर जाकर व्यवस्था से रूबरू हुए। यहां पर अधिकारियों से चर्चा की एवं निर्देश दिए कि मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यहां पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हो। राठौर ने मतदान केन्द्र के निरीक्षण के अतिरिक्त स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया एवं रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रविन्द्र चौहान आदि से भी चर्चा की।
इस दौरान प्रेक्षक महोदय के लाईजनिंग अधिकारी एवं डीईओ शिक्षा विभाग ओमप्रकाश बनडे भी उपस्थित थे।