झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिला के भाजयुमो के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह चौहान आज के मानगढ़ कार्यक्रम मे शामिल हुए व
मानगढ़ धाम शहादत स्थल पर जाकर नमन किया। ओर श्री जय गुरु गोविंद की एवं एबीवीपी के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी मंदसौर जिला महामंत्री विजय अठवाल और देवास जिले के पूर्व एबीवीपी के प्रांत उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेश जी यादव से मुलाक़ात की गई और आने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस दौरान झाबुआ जिला सह मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर राठौर ने बताया की आज के कार्यक्रम को लेकर झाबुआ से
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह चौहान मानगढ़ पहुचे थे और वहा के कार्यकर्ता और सभी पदाधिकारियों से मुलाक़ात की और मंदसौर व देवास के कार्यकर्ताओ से चर्चा कर झाबुआ जिले मे भाजयुमो किस तरह से कार्य कर रहा है और झाबुआ मे भाजयुमो की टीम पूर्ण लगन के साथ कार्य कर रही है। और साथ हि कार्य की व्याख्या करते हुए समस्त कार्यकर्ताओ का सहयोग पार्प्त किया। और झाबुआ जिले से भाजयुमो का नाम रोशन किया।
आज के इस कार्यक्रम में एबीवीपी के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री एवं वर्तमान में मंदसौर भाजपा जिला महामंत्री विजय अटवाल से मिलना हुआ और देवास जिला महामंत्री राजेश यादव से मिलना हुआ एवं झाबुआ जिले से इस कार्यक्रम मे भाजयुमो के कार्यकर्ता से हीरा सिंह भिंडे, प्रकाश मेड़ा, सुरेश डाबर, दिलीप चौहान, मूल सिंह परमार, रामा मंडल अध्यक्ष अभय वाखला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें थे।