सुवासरा से पंकज बेरागी की रिपोर्ट
सुवासरा- जीवन मे सच्चाई अच्छाई होना भी जरूरी है। यदि आप के अंदर सच्चाई है और वो अच्छी नही है तो किसी काम काम की नही है।
उक्त बात मुनि महाराज ने रविवार को प्रवचन के दौरान जैन उपाश्रय भवन में कही। उन्होंने कहा कि जीवन मे लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हमेशा सच के साथ रहना चाहिए।
रविवार को सुबह 9 बजे नया बस स्टैंड से बैंड बाजो के साथ पूज्य गुरुदेव गणी वर्य श्री आदर्शरत्न सागर जी आदि ठाणा 4 का मंगल प्रवेश हुआ।इस अवसर पर नगर में जैन श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरुदेव के आगमन पर नगर में जगह जगह चावल की गहुली बनाकर वंन्दन कर आशीर्वाद लिया। प्रवेश जुलूस का समापन जैन मंदिर पर हुआ। इसके बाद जैन उपाश्रय भवन में धर्मसभा का आयोजन हुआ। केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग और कॉंग्रेस नेता राकेश पाटीदार ने गुरुदेव को नमन कर आशीर्वाद लिया। धर्मसभा के बाद दुलीचंद नारेलिया और गेंदामल सालेचा परिवार ने सभी श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर प्रभावना दी। दोपहर 4 बजे पूज्य गुरुदेव ने चौमेला की ओर विहार किया। 22 जनवरी को गुरुदेव की बड़ौद में महामांगलिक होगी।