नीमच- ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, नीमच के तत्वाधान में संपूर्ण भारतवर्ष से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 21 सेक्टरों की टीमों व सेंट्रल शूटिंग टीम के मध्य अंतर सेक्टर शूटिंग (ड्यूटी मीट) प्रतियोगिता-2022 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता दिनांक 22/06/2022 से 25/06/2022 तक चलेगी । इस प्रतियोगिता में संपूर्ण भारतवर्ष से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सभी सेक्टरों के कुल 320 चुनिंदा शूटर भाग लेंगें। इस मौके पर आयोजित समारोह में श्री आर. एस. रावत, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, नीमच मुख्य अतिथि थे। उन्होंने मार्चपास्ट पर सलामी लेते हुए खिलाडियों को खेलभावना से खेलने की शपथ दिलाई और सभी टीमों को बेहतर प्रदर्शन करने एवं अपनी-अपनी टीम को विजेता बनाने के लिये उनका हौंसला बढ़ाया और शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर श्री आर.एस. रावत, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, नीमच के अलावा, चतुर्थ बेतार वाहिनी के कमाण्डेंट श्री सूरजपाल वर्मा, प्रथम वाहिनी के कमाण्डेंट श्री सौरभ कुमार चौधरी एवं सी.टी.सी के कमाण्डेंट श्री वेद प्रकाश व नीमच स्टेशन के अन्य राजपत्रित अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।