सुवासरा से पंकज बेरागी की रिपोर्ट
सुवासरा नगर के महाराणा प्रताप शासकीयमहाविद्यालय सुवासरा की राष्ट्रीय सेवा योजना का संस्था स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर का आज दूसरा दिन ग्राम पंचायत घसोई में संपन्न हुआ सुवासरा– नगर के महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय आज सभी एनएसएस करने शिविर की शुरुआत प्रभात फेरी में स्वच्छता एवं नशा मुक्ति के नारों के साथ की तत्पश्चात ग्राम पंचायत भवन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर श्रमदान किया ,तत्पश्चात बौद्धिक सत्र के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में आज मुख्य वक्ता आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक एवं आदर्श समाजसेवी श्रीमान सुमेर सिंह जी ने जीने की कला से संबंधित योग ध्यान एवं मन को शांत रखने की बौद्धिक चर्चा की जिससे एनएसएस के कैडेट्स लाभान्वित हुए कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ बीएस निगवाल ने किया आभार प्रो सुभाष चंद्र वर्मा ने व्यक्त किया!कार्यक्रम में महाविद्यालय के कर्मचारी अरविंद जोशी उपस्थित रहे!