झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
पेटलावद/ झकनावदा —पेटलावद तहसील के अंतर्गत आने वाली उप तहसील झकनावदा में सरकार की जन हितेषी योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच हेतु हाईकोर्ट के नोटिस के बाद जिला पंचायत सीईओ ने 4 सदस्यीय टीम गठित की गई थी। जिसमें आज केवल दल प्रमुख अतिरिक्त जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा एवं दिलीप कुमार शुक्ला पीडब्ल्यूडी विभाग झाबुआ ग्राम पंचायत झकनावादा आए।

एवं याचिकाकर्ताओं से शिकायतों के निराकरण हेतु चर्चा की एवं तत्कालीन पंचायत सचिव को रिकॉर्ड दिखाने के लिए सूचना पत्र जारी किया। जिसमें सारे रिकॉर्ड 2 दिन में दिखाने हेतु तत्कालीन सरपंच, सचिव को आदेशित किया। याचिकाकर्ताओं एवं शिकायत कर्ताओं को सूचना पत्र के माध्यम से अवगत करवाया और कहा कि हम 4 गठित दल के अधिकारी शनिवार को आएंगे और आपसे रूबरू होंगे। और केवल हाईकोर्ट में लगी याचिकाओं में जो आपने शिकायत हेतु बिंदु दिए हैं उन्हीं पर जांच हमारे द्वारा की जाएगी। अन्यत्र बातो पर ध्यान नहीं दिया जायेगा।