झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रहेखर राठौर
पेटलावद के अनुविभागीय अधिकारी महोदय एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पेटलावद के निर्देशानुसार कल की रात्रि 12:00 बजे तक समस्त बीएलओ का आधार संग्रहण का कार्य सत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। तथा सभी बीएलओ से संबंधित समस्त संस्था हाई स्कूल हायर सेकेंडरी, संकुल प्राचार्य, खंड एकेडमिक समन्वयक समस्त जन शिक्षक, बीएलओ का अवलोकन एवं सहयोग कर समस्त निरीक्षण अधिकारी अपना अभिलेख जैसे भी आपने उनका निरीक्षण किया हो और सहयोग किया हो आपके पास संधारित हो ताकि अधिकारी के मांगने की स्थति मे आप उनके द्वारा जानकारी चाहने पर आप उपलब्ध करा सके। और यदि किसी करण वस कोई बीएलओ का कार्य रात्रि 12:00 बजे तक भी पूर्ण नहीं होता है तो संबंधित को निर्देशित करें कि सुबह 10:00 बजे से पहले पहले वह अपना कार्य पूर्ण कर ले। तत्पश्चात समीक्षा और कार्रवाई का समय शुरू हो जाएगा। जिसका पूर्ण रूप से बीएलो जिम्मेदार माना जायेगा और ऐसी स्थति में उसके ऊपर कार्यवाही भी की जा सकती है। ” कृपया अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण रूप से करें ताकि अन्यथा कार्यवाही की स्थिति ना बन पाये क्योकि उसके बाद सम्पूर्ण जवाबदारी बीएलो की ही रहेगी।