रिपोर्ट – चेतन व्यास
भिंडर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़गांव के राजस्व गांव नारायणपुरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा लगाकर आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव को एक यादगार बनाया इसी तरह गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालक बालिकाओं ने अपने उत्साह को दिखाते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया विद्यालय प्रांगण में करीब सुबह 9:00 बजे गांव के महानुभव एवं विद्यालय प्रधानाचार्य हुक्मीचंद कमावत द्वारा मां सरस्वती की पूजा कर दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा परेड मार्च किया गया इस दौरान मार्च में शामिल छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई स्थानीय विद्यालय के अध्यापक रमेश चंद्र मेनारिया एवं शांतिलाल चौबीसा द्वारा मंच संचालन किया गया कोविड-19 की वजह से पिछले 2 वर्षों से स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से नहीं मना पाए लेकिन इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस बढ़े धूमधाम से मनाया गया इस दौरान गांव के युवा नौजवान एवं बुजुर्गों ने भी इस क्षण का लुफ्त उठाया एवं छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया इस दौरान ग्राम पंचायत बड़गांव के ग्राम विकास अधिकारी विष्णु अग्रवाल एवं सहायक सचिव भोपाल सिंह देवड़ा ग्राम पंचायत सरपंच बाबूलाल हरिजन एवं गांव के समस्त वार्डपंचों के साथ गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे साथ ही विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य हुक्मी चंद कमावत ने गाव से पधारे हुए गणमान्य नागरिकों आभार व्यक्त किया |