सुवासरा विधानसभा 226 के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की मेहनत पर फिरा पानी शिवराज सरकार करें किसानों की नुकसान भरपाई – कांग्रेस के युवा नेता बालू सिंह सोलंकी तरनोद…………………………..
मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा 226 के क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बेमौसम अत्यधिक भारी बरसात होने के कारण आसपास के क्षेत्रों में किसान भाइयों की खेतों पर पड़ी फसलें पूरी तरह से हो रही नष्ट भाजपा शासनकाल में बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं मगर आज तक किसान भाइयों को ना तो बीमा राशि नहीं सर्वे हुआ है नहीं सही तरीके से बीमा मुआवजा मिल पाया मगर बेमौसम बरसात हुई फसलें नष्ट का शिवराज सरकार से सुवासरा विधानसभा 226 के किसान आस लगाए बैठे हैं ताकि किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाए अन्यथा आने वाले विधानसभा 226 उपचुनाव में परिणाम भुगतने के लिए शिवराज सरकार तैयार रहें क्योंकि बड़े-बड़े उद्योगपतियों का धन घर में रहते हुए भी चिंता रहती है मगर किसान भाइयों का धान खुले आसमान के नीचे हैं फिर भी एक विश्वास के ऊपर चल रहे हैं कि अच्छे दिन आ गए हैं यही होते हैं अच्छे दिन आ गए हैं भाजपा सरकार के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र 226 के ग्रामीण क्षेत्र के किसान भाइयों ने आज सैकड़ों ग्रामीण के खेतों पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता बालुसिंह सोलंकी तरनोद जहां पर निरीक्षण किया गया