Featured
FeaturedListNews

किसानों के हित में हिम्मत सिंह झाला के साथ वल्लभनगर भाजपाई उतरे मैदान में…

मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन…

भिंडर। देश का अन्नदाता कहा जाने वाला किसान आज उस विकट स्थिति में पहुंच गया है की उसकी दिन-रात की मेहनत आज पानी में तबाह हो गई है वल्लभनगर भाजपा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ किसानों के हित के लिए हर राजनीतिक घटनाक्रम से ऊपर उठकर किसान के हित की लड़ाई में साथ रहकर वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई हेतु भिंडर उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपकर किसानों कि तबाह हुई फसलों की गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है। हिम्मत सिंह झाला ने कहा कि किसान अपनी फसल कि अपने बेटों की तरह परवरिश करता है और जब यह फसल तबाह होती है तो उसके इस दर्द को कोई किसान ही समझ सकता है, किसी वातानुकूलित कक्ष में बैठकर किसानों की फसलों की बर्बादी का आंकलन नहीं किया जा सकता, किसानों की इस तबाही के मंज़र का आंकलन करने के लिए धरातल पर पहुंचना होता है। वल्लभनगर प्रभारी झाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक प्रतिनिधि किसानों के हित के लिए सदैव साथ खड़ा है हम किसान को किसी भी राजनीतिक नजर से नहीं देख रहे हैं हमें किसान का व दर्द दिख रहा है जो उसकी इस तबाही के बाद उसके घर के हालात बयां कर रहा है। प्रभारी झाला ने कहा कि किसानों को हुए इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार किसानों को उचित मुआवजा दें, प्रदेश के अन्नदाता को दुखी ना होने दें वरना किसान की पीड़ा का परिणाम बड़ा दुखदाई होता है। प्रदेश सरकार के नाम सौंपें गये इस ज्ञापन के दौरान वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारसी, कुराबड़ प्रधान प्रतिनिधि देवी लाल मीणा, वल्लभनगर मंडल प्रभारी शंभू सिंह, भिंडर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी, केरेश्वर मंडल अध्यक्ष शंकर लाल जाट, जिला मंत्री बसंती देवी रावत, महिला मोर्चा हिंता मंडल अध्यक्ष ममता, पूर्व कृषि मंडी डायरेक्टर धनराज सालवी, पंचायत समिति सदस्य भरत कुमार व्यास , पूर्व पंचायत समिति सदस्य जोध सिंह, नंद लाल व्यास, पंचायत समिति सदस्य कालू लाल मीणा,पार्षद चमन सोनी, सुरेश कंठालिया, चंपालाल मेनारिया, इंद्रलाल फांदोत, सवाई लाल चौबीसा ,पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गोविंद सरगरा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार खारोल भटेवर, गौतम मीणा, सुरेश चौबीसा, महामंत्री दिलीप मेनारिया, फतेह सिंह रावत , कृष्ण गोपाल मूंदड़ा, किशन चंदेल, जितेंद्र सिंह राठौड़, छगन लाल लोहार, हरिराम औड ,तरुण जाट ,लखन माली सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *