(यात्रा के 7वे दिन झाबुआ जिले में भव्य स्वागत……)
झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले मे डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय की पुस्तक यात्रा अभियान के सातवे दिन खूबसूरत नगरी झाबुआ पहुंची।
यात्रा के संयोजक एवं डिप्टी रजिस्ट्रार लुक़मान मसूद ने शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ की छात्राओ के बीच अपनी बात कहते हुए यात्रा के उद्देश्य ओर विश्वरंग महोत्सव पर प्रकाश डाला।
वनमाली सृजन पीठ खंडवा के अध्यक्ष शरद जैन ने सृजन केन्द्रों के कार्यप्रणाली बच्चो को बताए विश्विद्यालय के प्रति कुलपति ने छात्राओं को विश्विद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सों से अवगत कराया ।
प्राचार्य सी एस चौहान जी ने भी बच्चो को संबोधित किया।

यात्रा टीम द्वारा प्राचार्य, आईसेक्ट के जिला प्रबंक अंकुर पाठक जी एव आईसेक्ट शाखा के नितिन जोहरी को स्मृति चिन्ह,पुस्तके एव महापुरुषों के पोस्टर भेंट किये गए ,इसी कार्यक्रम में झाबुआ जिले हेतु वनमाली सृजन केंद्र खोलने की घोषणा संयोजक लुक़मान मसूद द्वारा की गई की इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पुस्तक रथ का अवलोकन किया यात्रा को प्राचार्य एव आईसेक्ट के प्रबंधक अंकुर पाठक द्वारा हरी झंडी दिखा कर आगे की ओर रवाना किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन आइसेक्ट के जिला प्रबंधक अंकुर पाठक द्वारा किया गया वह नितिन जोहरी द्वारा आभार माना गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सी एस चौहान, प्रकाश अलसे , महाविद्यालय के अन्य प्रोफेसर रिंकू सिसोदिया भाजपा जिला आईटी सेल सह प्रभारी स्वीट गोस्वामी ,देवांश शर्मा अरुण नायक रवि सूर्यवंशी व महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी।