Uncategorized

बायफ्रैंड के चक्कर में छात्राओं के बीच स्कूल में चले लात-घूंसे, भेजना पड़ा अस्पताल |

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
जिले में दो स्कूली छात्राएं बॉयफ्रेंड के लिए आपस में भिड़ गईं।

स्कूल परिसर में ही एक-दूसरे के बाल खींचकर जमकर लात घूंसे मारे।

सिंगरौली। जिले में दो स्कूली छात्राएं बॉयफ्रेंड के लिए आपस में भिड़ गईं। स्कूल परिसर में ही एक-दूसरे के बाल खींचकर जमकर लात घूंसे मारे। मारपीट में एक छात्रा घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां भी दूसरी छात्रा चाकू लेकर पहुंच गई। किसी तरह मामला शांत हुआ। उक्त घटना गत शनिवार शाम को सिंगरौली जिले के नवानगर सरकारी विद्यालय की है। यहां आठवीं और नौवीं की छात्राओं में विवाद हो गया। बॉयफ्रेंड को लेकर पहले दोनों में कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में घायल छात्रा जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर बैढ़न में भर्ती है। इसके कुछ देर बाद छात्राओं की एक टोली अस्पताल आ गई। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बतया कि इस तरह का मामला भी उनके संज्ञान में नहीं आया हैं, अगर आता है तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो जानकारी मिली है उसमें दोनों छात्राएं नाबालिग है।

घटनाक्रम पर एक नजर
स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्राओं के बीच हुई हाथापाई की प्रमुख वजह एक लड़का है। यानी एक लड़की का बॉयफ्रेंड। एक छात्रा का आरोप है कि दूसरी छात्रा उसके बॉयफ्रेंड से बात करती थी। जिसकी जानकारी पहले ही छात्रा को लग गई थी। इसी बात को लेकर दोनों में जमकर मारपीट हो गई जिसके कारण एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कराई जाएगी जांच
इस पूरे मामले में स्कूल के प्राचार्य ओपी शर्मा ने बताया कि किसी के माध्यम से यह जानकारी मिली है। यदि ऐसा है तो दोनों छात्राओं के स्वजन को विद्यालय बुलाकर उन्हें मामले से अवगत कराया जाएगा। डीईओ एसबी सिंह ने कहा कि स्कूल परिसर में दो छात्राओं के बीच मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने समझाया
मारपीट में घायल छात्रा को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर बैढ़न में भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद स्कूल परिसर में मारपीट करने वाली छात्राओं की एक टोली अस्पताल में मारपीट करने के इरादे से पहुंची। इस टोली में कुछ लड़के भी थे। लेकिन अस्पताल में लोगों ने उन्हें समझा बुझाकर बाहर कर दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में मारपीट करने के इरादे से पहुंची छात्राओं के हाथ में चाकू भी था। मारपीट करने वाली छात्राएं और जिस लड़के को लेकर विवाद हुआ था सभी एक ही स्कूल में पढ़ते है।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *