झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
पेटलावद/रायपुरीया ग्राम पंचायत रायपुरिया में आंगनवाड़ी से लगाकर भागला थोड़ी से अलीशा खेड़ी रतंबा रोड पर अभी तक रोड नहीं बनाया गया हे उसी को लेकर ग्रामीण जनो ने मिलकर झाबुआ जिला कलेक्टर मिश्रा जी को प्रधानमंत्री रोड का आवेदन दिया गय की। साथ ही इस ट्रेचिंग ग्राउंड की समस्या से भी अवगत करवाया। और आवेदन देकर उस पर जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा गया। इस दौरान आवेदन देने मे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार और उनकी टीम भी उपस्थित रही और झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा से निवेदन करते हुए कहा की आप इसे ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जल्द इस व्यवस्था करवानी होगी। साथ ही इस अवसर पर कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अशोक बलसोरा मंडल अध्यक्ष गोपाल जी चोयल आदि उपस्तित रहे।