सुवासरा पुलिस थाना के द्वारा नगर में फोर व्हीलर टू व्हीलर बड़े बड़े वाहनों का आवागमन रहता है जिसमें नया बस स्टैंड पुराना बस स्टैंड सब्जी मंडी चौराहा तहसील रोड एवं सरकारी हॉस्पिटल रोड पर तैनात लगे हुए पुलिस थाना के जवान व्यवस्था में कि सुवासरा पुलिस थाना के प्रभारी शिवांशु मालवीय के द्वारा मुहिम चलाई जा रही है की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से सुधारा जाए यातायात व्यवस्था में तैनात लगे हुए जवान सुवासरा नगर मैं थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने नगर की कमान संभाली जब से अब तक नगर में हर प्रकार से नगर की जनता के लिए एवं क्षेत्र के नागरिकों के लिए खरे उतर रहे हैं नगर की जनता की जो भी आवश्यकता मांग होती है तो तत्काल उनका निराकरण करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं योग्य ईमानदार ऑफिसर शिवांशु मालवीय एवं नगर में हर प्रकार से जैसे कि नाइट में गस्त रात भर देना दिन-रात नगर क्षेत्र की जनता के लिए यातायात व्यवस्था सुधार करवाना एवं वृत्ताकार सहकारी सोसायटी के यूरिया खाद वितरण में लगी लाइनों की व्यवस्था करवाना किसी भी प्रकार के लिए सुवासरा पुलिस की टीम सदैव उपस्थित रहती है एवं नगर क्षेत्रवासियों की सेवा देने के लिए दिन-रात लगे हुए नगर एवं क्षेत्र वासियों की पसंद शिवांशु मालवीय का मुख्य उद्देश्य की जनता के लिए सदैव सेवा के लिए हाजिर |