Uncategorized

खरगोन पारिवारिक झगड़े में पत्नी का गला काट कर पति खुद पी लिया जहर -दिलदहला देने वाली घटना,

पंकज ठाकुर के साथ हबीब आज़ाद की रिपोर्ट

खरगोन जिले के बेडिय़ा में बुधवार की रात एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी का गला रेत कर मौत के घाट उतारा दिया और फिर खुद से जान देने के लिए जहर पी लिया। उक्त घटना शाम करीब साढ़े ७ बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को शासकीय अस्पताल बेडिय़ा पहुंचाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर खरगोन रेफर किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लेखराम पिता भारसिंह (२५) निवासी देहरी (अंतरसुंबा) हाल मुकाम बेडिया अपनी पत्नी सोनूबाई (२३) और चार साल की बच्ची के साथ श्रीकुंज कॉलोनी में महेश चौहान के यहां किराए से रहता है। बुधवार शाम दोनों खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी लेखराम का पत्नी सोनू से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद बढऩे पर आरोपी ने पास में रखे चाकू से पत्नी का गला काट दिया। जिसके चलते महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घर के अंदर चारों तरफ खून फैल गया। बाद आरोपी ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाई। लेकिन यहां तबीयत बिगडऩे पर पता चला कि आरोपी ने जहर पीया है, तो उसे ताबड़तोड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. विशाल वर्मा ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने पर आरोपी को खरगोन रेफर किया। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, यह अभी पता नहीं चला।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *