सूठी – जयेश सेठिया
मामला मंदसौर जिले के सूठी का
_शासकीय हाई स्कूल सूठी में प्राचार्य कर रहा अपनी मनमानी ग्रामिणो ने प्राचार्य के खिलाफ आज विद्यालय में ग्रामीणों ने जमकर की नारे बाजी!
ग्रामीणों का कहना है की विद्यालय में ग्रामीणों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर केश बुक मांगी वो भी नहीं दिखाई व साथ ही 5 लाख का घोटाला हे विद्यालय में विद्यार्थीयो के साथ कर रहे खिलवाड़!