Crime NewsNews

पुलिस टीम द्वारा 11 दिन में 08 अपराध में फरार उद्घोषित 05 ईनामी आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।

मंदसौर पुलिस,

घटना का संक्षिप्त विवरण
• कार्यवाही विवरणः- जिला मंदसौर मे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री डाँ . महेंद्र तारणेकर अति. पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं श्री सौरभ कुमार एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा 11 दिन में 08 अपराध में फरार उदघोषित 05 ईनामी आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण–

  1. थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 241/21 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया गया । अज्ञात आरोपी की सुचना देने व गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2000 रुपये ईनाम की घोषणा की गई थी।आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
  2. थाना दलौदा पर अप.क्र. 405/21 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। अज्ञात आरोपी की सुचना देने व गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2000 रुपये ईनाम की घोषणा की गई थी। दौराने विवेचना आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
  3. थाना दलौदा पर अप.क्र.435/21 धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। अज्ञात आरोपी की सुचना देने व गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2000 रुपये ईनाम की घोषणा की गई थी । दौराने विवेचना आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
  4. थाना दलौदा पर अप क्र. 443/21 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। अज्ञात आरोपी की सुचना देने व गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2000 रुपये ईनाम की घोषणा की गई थी। दौराने विवेचना आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
  5. थाना दलौदा अप.क्र. 455/21 धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया । अज्ञात आरोपी की सुचना देने व गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2000 रुपये ईनाम की घोषणा की गई थी । दौराने विवेचना आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
  6. थाना दलौदा पर अप.क्र. 22/22 धारा454,380 पंजीबद्ध किया गया । अज्ञात आरोपी की सुचना देने व गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2000 रुपये ईनाम की घोषणा की गई थी । दौराने विवेचना आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
  7. थाना दलौदा पर अप.क्र. 29/2022 धारा 454,380 भादवी का पंजीबद्ध किया गया। अज्ञात आरोपी की सुचना देने व गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2000 रुपये ईनाम की घोषणा की गई थी । दौराने विवेचना आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
  8. दिनांक 06.11.21 को शहर कोतवाली मंदसौर की मुखबिर सुचना पर मादक पदार्थ तस्करी में 02 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया तथा एक आरोपी घटना दिनांक से फरार था फरार आरोपी की सुचना देने व गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 3000 रुपये ईनाम की घोषणा की गई थी। थाना दलौदा पर मुखबिर द्वारा सुचना दी गई की थाना शहर कोतवाली के अपराध में फरार आरोपी योगेश निवासी दलौदा अभी घर पर आया हुआ है । तत्काल टीम गठित फरार आरोपी के घर दबिश दी गई तो आरोपी घर से बानीखेडी रोड तरफ भागा जिसे 03 किलो मीटर भागकर फरार आरोपी योगेश को गिरफ्तार किया गया। बाद आरोपी को थाना शहर कोतवाली मदंसौर के सुपुर्द किया गया।
    अतः उक्त अपराधो में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर द्वारा फरार आरोपियो की सूचना व उसकी गिरफ्तारी हेतु कुल 17000/- रुपये ईनाम की घोषणा की गई थी। बाद दौराने अपराध विवेचना मे उक्त 08 अपराधो में शामील 05 फरार उदघोषित ईनामी आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
    सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार,सउनि के एल यादव , सउनि नरेंद्र मकवाना, सउनि आर के रावल, सउनि एच एस झाला, प्रआर 587 अजय चौहान , , प्रआर 30 नरेंद्र सिंह , प्रआर 681 दिगपालसिंह , प्रआऱ 196 ओम प्रकाश ,प्रआर 530 शैलेंद्र सिहं, प्रआर 634 नितीन विश्नार, प्रआर 301 रशीद पठान ,आऱ 67 उमंग शर्मा, आर 556 पप्पुसिहं, आर 21 भुपेंद्र शिकारी, आर 295 राकेश शर्मा, आर 179 नवनीत उपाध्याय, आर 314 यशवंत सिहं, आर 754 राजेश गढवाल, आर 804 विक्रम,आर 191 दिलीप, आर 718 लंकेश चौहान, आर 877 जितेंद्र कोठे, आर 628 विजय दडिंग , म.आर 843 प्रियंका , मआर 07 लक्ष्मी पाटीदार, आर चालक 517 संदीप पुरोहीत का सराहनीय योगदान रहा ।
Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *