झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
रायपुरिया पुराने पंचायत कॉम्प्लेक्स के पीछे स्थित पंचायत द्वारा निर्माण धीत दुकान पर विगत कई वर्षो से व्यक्ति विशेष द्वारा अवेध कब्जा किया गया था जो आज रायपुरिया पंचायत कमेटी द्वारा तत्काल हटाया गया। साथ हि इस क्षेत्र को व्यवस्थित करने के लिए जो भी कदम उठाने पड़े तो पंचायत कमेटी पीछे नहीं हटेगी ओर पूर्ण रूप से रायपुरिया को एक बेहतसर सर्व सुविधा दिलाने के लिए दिन रात एक किया जा रहा है। और भी ट्राफिक वेवस्था को सुचारू रूप से करने के लिए रोड की आइड साइड की पटरी पर लगने वाली किनारे पर बैठे दुकान दारो को पीछे हटाया गया हैं। ताकि रोड पर आने जाने वालों को ओर वहा पर ट्रापिक जाम ना हो इस लिए ग्राम पंचायत कमेटी के द्वारा यह निर्णय लेकर इस पूर्ण किया जा रहा है। आगे भी यह कार्यवाही पंचायत कमेटी द्वारा निरंतर जारी रहेगी। अवेध कब्जा हटाने में उपस्थित सरपंच होमी नंदू निनामा, उपसरपंच दीपिका पवन सोलंकी, पंच मोहनलाल पाटीदार, ममता रामकिशन मेहसान ,मुकेश प्रजापत ,प्रकाश वाखला पंचायत सचिव तोलसिंग निनामा, सहायक सचिव राजेश सालवी , जीवन मेड़ा आदि की उपस्थिति मे इस कार्य को पूरा किया जा रहा है।