झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
डीडीओ स्तर की तकनीकी समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा।
झाबुआ जिले मे टीडीएस जागरूकता संबंधी सेमिनार 19 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जायेगा जिसमे आयुक्त कोष एवं लेखा भोपाल के निर्देशानुसार आईएफएमआईएस का केयर थीम उत्सव 17 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक चलाया जायेगा। जिसके अंतर्गत आईएफएमआईएस (एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली) डीडीओ स्तर की तकनीकी समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा। डीडीओ द्वारा इस प्रकार की समस्याओं को चाहे एसडी लॉक करके की गई हो या फिर लिखित पत्र व ईमेल के माध्यम से दर्ज की गई हो, उसका निराकरण भी किया जायेगा। डीडीओ को आईएफएमआईएस फंक्शन से रुबरु किया जायेगा। जिससे ज्यादातर आने वाली कठिनाईयों जैसे ईएसएस पे रोल,, सर्विस मेटर, आरएनडी, पेंशन, एमआर व अन्य का समाधान किया जायेगा।
आयकर अधिकारी (टीडीएस) उज्जैन के द्वारा आयकर अधिनियम 1961 के अधीन विभिन्न धाराओं के अंतर्गत स्त्रोत पर वसूली/कर संग्रहण की जानकारी हेतु टीडीएस जागरूकता संबंधी सेमिनार दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को प्रातः 11ः15 बजे कलेक्टर सभा कक्ष पर आयोजित किया जाएगा।
उक्त सेमिनार में समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी/लेखापाल जो कि टीडीएस/टीसीएस संबंधित कार्य देखते है। अधिकारी, कर्मचारी शामिल होवे ताकि टीडीएस से संबंधित बारीकियों/कठिनाईयों की जानकारी का लाभ अधिकतम सदस्यों को मिल सके। नोडल अधिकारी या तकनीकी अधिकारी द्वारा उक्त समस्याओ का समाधान त्वरित किया जायेगा। अतः सभी आहरण संवितरण अधिकारियो से आग्रह है किI FMIS थीम उत्सव के तहत अपने डीडीओ लेवल पर आने वाली तकनीकी समस्याओ से अवगत करने का कष्ट करें।