सुवासरा | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सुवासरा द्वारा आज रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में नगर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाग संयोजक वैभव जी त्रिवेदी उपस्थित रहे। शोभायात्रा रेस्ट हाउस से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय पहुंची। जिसमें नगर मंत्री कपिल जायसवाल, नगर उपाध्यक्ष लखन सेठिया, नगर उपाध्यक्ष पिंटूसिंह चंद्रावत, नगर उपाध्यक्ष आशीष दुबे, महाविद्यालय परिसर अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, विद्यालय परिसर अध्यक्ष विशाल सिंह, महाविद्यालय उपाध्यक्ष अंगुरबाला, सितारा मंसूरी ,युवराज सिंह, अनुराज सिंह, सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व भारी संख्या में विद्यालय एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।