रिपोर्ट – विक्रम सिंह राजपूत
दलौदा | नगर में रविवार को स्टेशन रोड़ शिव मंदिर के पास श्री गुरुदेव नित्यानंद बाबा ट्रस्ट, इंदौर एवं श्री गीतांजलि हॉस्पिटल दलौदा द्वारा श्री नित्यानंद देव निःशुल्क औषधालय पर सुबह 11 से 2 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। ट्रस्ट मंत्री प्रतीक धोका ने बताया कि गुरुदेव यति श्री विनयसागर जी द्वारा वर्ष 2013 से श्री नित्यानंद बाबा ट्रस्ट, इंदौर के माध्यम से कई सेवा के कार्य किये जा रहे हैं। जिसमें विभिन्न प्रकल्प चलाये जा रहे है। प्रति शनिवार को नरनारायण भोजन, दलौदा एवं इंदौर में प्रतिदिन निःशुल्क होम्योपैथी क्लीनिक, गरीब विधार्थियों को शिक्षण सामग्री, कोरोना काल मे निशुल्क दवाओं को वितरण के अलावा पिछले वर्ष के साथ इस वर्ष भी निःशुल्क डेंगू कि दवाई (होम्योपैथिक) वितरण की जा रही है। ट्रस्ट द्वारा समय समय पर नेत्र , स्वास्थ, दंत, ब्लड परिक्षण आदि शिविर द्वारा समाज हेतु आयोजित किये जाते है। इस प्रकार से श्री नित्यानंद बाबा ट्रस्ट द्वारा आमलोगों की सेवा मे लगा हुआ है।
रविवार को आयोजित शिविर में मे डॉ. जवाहर सिंह मंडलोई होम्योपैथिक (डी.एच.एम.एस.) मंदसौर, डॉ. विवेक शर्मा बी.पी. मधुमेह विशेषज्ञ(एम.बी.बी.एस.) दलौदा, डॉ. लक्ष्मी पाठक स्त्री रोग विशेषज्ञ (बी.एम.एस.) दलौदा, डॉ. लोकेश पाटीदार (बीएचएमएस) दलौदा, डॉ. बी. एस. कटारे हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. अंकित मण्डलोई दन्त विशेषज्ञ (बीडीएस) मंदसौर, ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ. दीपक कतीरिया आँख विशेषज्ञ दलौदा द्वारा आँखों की जाँच के साथ ही गीतांजली लेबोरेटरी दलौदा द्वारा नगर की जनता का निःशुल्क शुगर एवं ब्लड ग्रुप चेकअप किया जाएगा।