Featured
FeaturedListNews

हिंदु युवा जनजाती संगठन झाबुआ उतरा मैदान में।

झाबुआ मे चल रहे अवैध अंग्रेजी शराब ओर अवैध नशीले पदार्थो पर रोक तथा दारू माफियाओं पर कार्रवाई करवाने हुतु दिया ज्ञापन।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिले के समस्त थाना परिसर ओर चौकी परिसर मे युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ताओ ने झाबुआ जिले मे चल रहे अवैध नशा को लेकर ज्ञापन दिए गए। जिसमे आज हिंदू युवा जनजाति संगठन ने आदिवासी बहुल्य जिला झाबुआ में जगह जगह पर अवैध अंग्रेजी शराब,अवैध दारू,अवैध नकली ताड़ी,एवं नशीले पदार्थ जैसे अवैध, गांजा, अफीम,डोडा चूरा, आदि पदार्थो का अधिक मात्रा में सप्लाई करना तथा उनका सेवन करने से कई ग्रामीण आदिवासी युवाओं की जान गई हैं। ओर कई परिवार बेघर हो गए हैं। उसी को देखते हुए इन नशीले पदार्थो पर रोक सिर्फ सरकार एवं शासन प्रशासन, एवं पुलिस ही लगा सकती है। ये सोच को लेकर सभी थाना ओर चौकी पर
संगठन ने समाज में जन जागृति लाने हेतु पुलिस प्रशासन को एक ज्ञापन देकर अवगत कराया। ताकि पुलिस प्रशासन उन सभी दारू माफियाओं पर कार्रवाई कर सके, ओर जितना भी दारू, अंग्रेजी शराब सप्लाई हो रहा उस पर रोक लगा सके।

हिंदू युवा जनजाति संगठन झाबुआ के द्वारा क्षेत्र के पुलिस थानों एवं पुलिस चौकियों पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें ब्लॉक झाबुआ द्वारा कल्याणपुरा थाने में ब्लाक अध्यक्ष अनिल वसुनिया के नेतृत्व में, ब्लाक थांदला द्वारा अनिल मचार के नेतृत्व में काकनवानी थाना तथा हरीनगर चौकी में दिया। तथा ब्लाक मेघनगर में ब्लॉक अध्यक्ष अनसिंग बबेरिया के नेतृत्व में मेघनगर थाना तथा रंभापुर चौकी में दिया। तथा चौकी मदरानी में मंडल अध्यक्ष रमेश बारिया के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।

इस आवेदन मे उपस्थित रहे।
जिसमें संगठन के संगठन मंत्री अकलेश रावत,राजेश निनामा , सरसू भटेरा,शंकर पारगी, परेश,राकेश भाभोर, विनोद पारगी,राहुल वसुनिया, महेश मचार,गणेश वसुनिया,राजिया पारगी,कमल निनामा,बबलू, मुकेश,नितेश,जसवंत,राकेश, विजय,नीलेश,गोविंद,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *