ब्रेकिंग न्यूज़
झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले की रामा तहसील के उमरकोट गाव मे आयदन पिता भुर्जी डामोर जिनकी महज उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है। जिसने अपने ही खेत पर बने मेट्री फार्म पर किसी करण के चलते फसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस ओर मृत को उतारकर कालिदेवी पोस्टमाटम के लिए रेफर किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी यह थी की एक दिन पहले ही गाव मे ही परिवारिक आपसी विवाद के चलते फसी लगाई है। उसी के चलते व्यक्ति ने अपने घर परिवार के जगड़े के चलते फांसी लगाकर अपनी जिंदगी से अलविदा कह दिया है।