करीब 6 माह से अधिक से कर रहे थे पकड़ने की कोशिश, शुक्रवार को मिली सफलता
👉👉
दलौदा से विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
नगर की गौसेवकों की टीम ने शुक्रवार को नायलॉन रस्सी फँसने से पीड़ित एक नंदी का इलाज़ किया। गोरक्षक टीम के घनश्याम सोनी ने बताया कि नंदी के सर में रस्सी फँसी होने के कारण उसके सिर में चारो तरफ से कट लग गए थे एवं रस्सी सिर के भीतर चली गयी थी। जिसके चलते नंदी के करीब 6 माह से घाव हो गए थे एवं कीड़े भी पड़ चुके थे। टीम द्वारा 6 माह से नंदी को हर तरह से पकड़ने की कोशिश की जा रही थी लेकिन सफलता नही मिल रही थी। शुक्रवार को नंदी शिक्षक कॉलोनी में बैठा होने के की सूचना मिलने पर टीम के सदस्य तुरन्त रेस्क्यू के लिए पहुँचे।

डेढ़ किमी से अधिक दूरी तक दौड़े, तब आया पकड़ में
नंदी के रेस्क्यू के लिए पहुँची टीम को शुक्रवार को भी काफी मशक्कत करना पड़ी। नंदी शिक्षक कॉलोनी से प्रगति चौराहा, सीतामऊ रोड़, सांवरिया विहार कॉलोनी में करीब डेढ़ किमी से अधिक दूरी तक दौड़ाया। जिसके बाद टीम सदस्यों ने घेराबंदी कर नंदी को पकड़ा व रस्सी से बांधकर काबू किया। जिसके बाद सूचना पर आए डॉ विजय सोनी, डॉ प्रदीप झा ने घायल नंदी की रस्सी काटकर घाव साफकर आवश्यक उपचार किया। इस दौरान गौसेवकों ने पैरों के बड़े खुरो को काटकर सही किया। इस दौरान नगर के गोसेवक घनश्याम सोनी, अंकित मेहता,अजय शर्मा, अंतिम लोहार, विक्रम गूगर, शैलेंद्र सिंह सिसोदिया, हेमंत गाड़ीलोहार, राहुल गाड़ीलोहार, अरविंद बामनिया, गोपाल सोलंकी मौजूद रहे।