विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
बालिकाओं के मिलने पर परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद
मंदसौर। सोमवार की शाम कालाखेत आकाशाहवली दरगाह के पीछे निवासी दो बालिकाएं गुम होने की सूचना मिलते ही पुलिस के जवान से लेकर अधिकारी तक सतर्क हो गए। पुलिस ने सभी काम छोड़कर बालिकाओं की खोजबीन शुरू कर दी। पूरे शहर में पुलिस के जवान से लेकर अधिकारी बालिकाओं की खोज में निकल पड़े। सीएसपी सतनामसिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर अमित सोनी भी शहर के मुख्य बाजार मेें बालिकाओं को खोजने में जुटे और पुलिस की टीमों को बालिकाओं को ढूंढने में जुटाया। इधर, बालिकाओं के परिवारजन और आसपास के रहवासी व नगर के नागरिक भी बालिकाओं को अपने स्तर पर ढूंढ रहे थे। पुलिस की कड़ी मेहनत और सबके मिले-जुले प्रयासों का सुखद परिणाम रहा और दोनों बालिकाएं रात करीब आठ बजे सब्जी मंडी सम्राट मार्केट से मिल गई। पुलिस जवान बालिकाओं के घर भी पहुंचे। गुम हुई बालिकाओं को बाजार में घर जाने का रास्ता पता नहीं चलने के कारण वे इधर-उधर भटकती रही इसी दौरान पुलिस ने दोनों बालिकाओं को खोज लिया और सकुशल परिवार से मिला दिया। बालिकाओं के परिवार ने पुलिस परिवार को बहुत धन्यवाद दिया है।