Uncategorized

1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2022 तक बैंक के द्वारा चलाया जायेगा मैं भी जागरूक अभियान।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 31 अक्टूबर, 2022 के बैंकिग क्षेत्र में आने के बाद जहाँ लोगों को घर बैठे अधिकतर बैंकिंग सुविधाये प्राप्त हो रही है, वही लापरवाही और जानकारी के अभाव में ऑनलाईन और डिजीटल लेन-देन में गबन में भी लगातार बढोतरी हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के दिशा निर्देशो के अनुसार 1 से 30 नवम्बर 2022 तक एक महीना जिले की सभी बैंको द्वारा देशव्यापी सघन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

उक्त अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय,ब्लॉक स्तरीय एवं प्रत्येक बैंक शाखा स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाना है। अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि अभियान का मुख्य उददेश्य आम लोगो को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक करना बैंको के शिकायत समाधान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देना तथा तेजी से बढ़ रहे साइबर धोखाधडी की घटनाओं तथा ऑनलाईन बैंकिंग प्रणाली के संबंध में जागरूकता फैलाना है। इस संबंध में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा जिले के सभी बैंको के जिला समन्वयकों की बैठक करके कार्यक्रम की रूपरेखा की चर्चा करके अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया गया। अभियान के अन्तर्गत विभिन्न समुदाय यथा स्वय सहायता समूह, वरिष्ठ नागरिक, किसान, छात्र, व्यवसायी एवं आम नागरिक को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर दिनांक 04.11.2022 को कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में शिविर आयोजित किया जायेगा। साथ ही विकास खण्ड स्तरीय शिविर पेटलावद एवं मेघनगर में दिनांक 02.11.2022 रानापुर में दिनांक 10.11.2022, थांदला में दिनांक 11.11.2022 पारा (रामा विकास खण्ड) में दिनांक 15.11.2022 एवं झाबुआ में दिनांक 21.11.2022 को आयोजित किये जायेगे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *