तहसील रिपोर्टर – गजेंद्र बैरागी
रायपुरिया। कैलाश विजयवर्गीय फैंस क्लब एवम बंटी भैया मित्र मंडल के तत्वाधान में मां भद्रकाली की पावन नगरी रायपुरिया से वैष्णो देवी तक विशाल निः शुल्क यात्रा का जत्था 2 बसों में 106 महिलाओं एवम 20 कार्यकर्ता को लेकर हुआ रवाना। जिसमे साध्वी दीदी अपर्णा जी नागदा भी पूरी यात्रा में साथ रहेंगे। बंटी भैया मित्र मंडल द्वारा निरंतर धार्मिक कार्यों का आयोजन किया जाता है। पहले भी रायपुरिया और थांदला से कुबेरेश्वर धाम सीहोर के लिए भी निः शुल्क यात्रा का आयोजन किया गया था। बंटी भैया से बात चीत के दौरान उन्होंने कहा की हमारा मित्र मंडल आगे आने वाले समय में भी धार्मिक आयोजन करता रहेगा।