Featured
FeaturedListNews

परिवार के अधूरे सपनो को पंख देने 8 बार परिवारवाद पहुंचा विधानसभा की चौखट, सपने अब भी अधूरे…

हिम्मत सिंह झाला ने किया परिवारवाद पर प्रहार….

रिपोर्ट – मोहन दास वैरागी

राजनीति दंगल में कब किस ओर ऊंट करवट ले यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन जिस तरह कुछ नेता आम जनता से लुभावने वादे कर बरगलाने की कोशिश करते हैं उससे विकास कोसों दूर नजर आता है .. राजस्थान की एक ऐसी विधानसभा सीट वल्लभनगर जहां इस तरह का खेल बखूबी एक परिवार द्वारा खेला जा रहा है …. वह है शक्तावत परिवार जिनके परिवार के मुखिया स्वर्गीय गुलाब सिंह जी शक्तावत राजस्थान की राजनीति में अपना अहम स्थान रखते थे और वह गृह मंत्री भी रहे लेकिन विधानसभा क्षेत्र आज भी विकास को अधूरा नजर आता है …. भाजपा वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने वल्लभनगर कांग्रेस के परिवारवाद पर करारा प्रहार कर जनता को जागने की नसीहत दी है , झाला ने कहा कि जनता को विकास, गरीबी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर कोई एक बार बरगलाए चल जाए लेकिन यहां एक ही परिवार से 8 बार विधानसभा की चौखट पर गरीबी बेरोजगारी और विकास के दम पर पहुंचा लेकिन क्षेत्र में हुआ कुछ भी नहीं आज भी क्षेत्र के कई गांव ऐसे है जो मूलभूत सुविधाओं से तरस रहे हैं । चुनाव आते ही यह परिवार इन मुद्दों को जीवित रखता है और वही अपनी डफली अपना तराना लेकर जनता के पास पहुंचत जाते हैं , आखिर विकास गरीबी बेरोजगारी के मुद्दे उस टाइम भी थे और आज भी वही खड़े हैं तो 8 बार विधायक और जिम्मेदार पदों पर रहने के बाद भी जनता को कुछ नहीं दे पाए तो फिर किस नाम की राजनीति कर रहे हैं।
विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने कहा कि शक्तावत परिवार से स्व.गुलाब सिंह जी शक्तावत जो करीब 26 वर्षों तक वल्लभनगर की सत्ता पर आसीन रहे यहां तक कि गृहमंत्री जैसे अहम पद पर रहने के बाद भी वल्लभनगर की जनता विकास रोजगार का इंतजार करती रही और उनके बाद जब उनके पुत्र स्व.गजेंद्र सिंह जी शक्तावत अपने पिताजी के अधूरे सपने पूरे करने के लिए मैदान में आए तो जनता ने फिर अपने भोलेपन से उन्हें भी सत्ता के सिंहासन की बागडोर सौंप दी लेकिन हालात और बदतर हो गए और अब जब पूर्व विधायक स्व. गजेंद्र सिंह जी शक्तावत की पत्नी प्रीति गजेंद्र सिंह जी शक्तावत चुनावी मैदान में पहुंची तो फिर अधूरे सपने पूरे करने की बात करते हुए जनता को खूब बरगलाया लेकिन सबकी एक ही रटी रटाई बात जो इस परिवार की जुबान से सुनते सुनते जनता के कान पक गए लेकिन अब जनता इन बहकावों में नहीं आ कर वल्लभनगर विधानसभा को उस मजबूती की ओर ले जाएगी जहां आश्वासन और वादे नहीं बल्कि धरातल पर काम करने वाली सरकार बने , जनता परिवारवाद की ओर नहीं बल्कि राष्ट्रवाद और विकास के नाम पर सशक्त कदम उठाने वाली भाजपा को वल्लभनगर की बागडोर देने के मूड में आ गई है। भाजपा वल्लभनगर प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने कहा कि राजस्थान में सत्ता परिवर्तन की लहर चलती है और वह इस बार भी पुरजोर तरीके से चल चुकी है जहां एक और कांग्रेस की प्रदेश सरकार अपनी ही सत्ता को बचाने के लिए दिन-ब-दिन अलग-अलग पेंतरे अपना रही है वहीं दूसरी ओर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर से राजस्थान में भगवा परचम लहराने की तैयारी हो चुकी है। प्रभारी झाला ने सोशल मीडिया पर एक स्कूली छात्र का वीडियो शेयर करते हुए वल्लभनगर के वर्तमान हालात को बताते हुए विकास के नाम पर कांग्रेस द्वारा की जाने वाली राजनीति पर करारा प्रहार किया है।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *