मोहन दास बैरागी की रिपोर्ट
बड़ी सादड़ी थाना क्षेत्र के विनायका गांव में महुडा निवासी 35 वर्षीय पप्पू लाल मेघवाल की खेत पर डीपी का काम करते समय करंट लगने से हुई मौत।
आपको बता दे की मृतक की पत्नी डाली बाई द्वारा बताया गया कि गुरुवार को उसका पति पप्पू मेघवाल हमेशा की तरह बोहेड़ा जीएसएस पर कार्य करने गया। पप्पू मेघवाल F.R.T टीम के अधीन ठेकेदारी में जीएसएस बोहेड़ा में विगत 5 वर्ष से कार्यरत है। विभाग की सूचना पर पप्पू मेघवाल गांव विनायका में पन्नालाल पोरवाल के खेत पर डी.पी का काम करने गया और साथ में विनायका का लाइनमैन प्रेम कुमार वर्मा भी काम करवाने के लिए साथ में गया।
दोपहर 11:30 बजे मेरे ससुर शंकर लाल को फोन आया कि पप्पू को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां पर आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि लाइनमैन प्रेम कुमार वर्मा ने लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुए जानते हुए की पप्पू लाल डी.पी का काम कर रहा था उसके बावजूद जीएसएस बोहेड़ा पर फोन कर लाइट चालू करवा दी। मेरे पति को जानबूझकर काम करते हुए जान से मार डाला और खुद ही अपनी मर्जी से गाड़ी बुलाकर लाश ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहा था। उसी समय विनायक गांव के आसपास खेतों पर काम करते लोग लाइनमैन प्रेम कुमार को ले जाने से रोका तो प्रेम कुमार मेरे पति की लाश मौके पर ही छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग द्वारा बिजली कटौती की ओर बड़ीसादड़ी पुलिस थाने में सूचना दी जिस पर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह सहित पुलिस जापते ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
मृतक की पत्नी डाली बाई द्वारा पुलिस थाना बड़ी सादड़ी में लाइनमैन प्रेम कुमार वर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही इस घटना में प्रेम कुमार के साथ मिले अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी कॉल डिटेल निकाल कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दे की पप्पू मेघवाल के परिवार में तीन बेटियां हैं। जो क्रमशः 12 साल 7 साल और 1 साल की है। पिता शंकर लाल विगत दो वर्षों से लकवा से पीड़ित है। माता का पहले ही देहांत हो चुका है।
इस मामले में थानाधिकारी देवेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि मामले की जैसे ही सूचना पुलिस को मिली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कानून व्यवस्था बनाए रखी। देर शाम को शव बड़ी सादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवाया गया है। रात्रि हो जाने के कारण शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पूरे मामले की जांच थानाधिकारी देवेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है। पुलिस द्वारा गुरुवार देर शाम को मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।