Featured
FeaturedListNews

प्रत्येक जिला एवं तहसील अधिकारी प्रातः एक घंटा सीएम हेल्पलाइन को पोर्टल पर जरूर देखे।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित गई थी। जिसमे मुख्य रूप से सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर रोजाना प्रातः एक घंटा अवस्य दे। और उनका निराकरण हेतु क्या दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं उसका मंथन शुरू करे। ताकि जिले की समस्त सीएम हेल्पलाइन को कम किया जा सके और जिले को सीएम हेल्पलाइन से मुक्त किया जा सके। साथ ही बैठक में मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, एसडीएम झाबुआ सुनिल कुमार झा के साथ सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। सीएम हेल्पलाईन में 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। और जनसुनवाई के आवेदनों का भी ध्यान रखें। प्रति माह के प्रथम एवं द्वितिय सप्ताह में अभियान चलाकर सभी विभाग सीएम हेल्पलाईन का निराकरण करेंगें इसके अतिरिक्त निर्वाचन नामावली के लिए बीएलओ कि डयुटी लगाई गई है वे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। अभी मेरे द्वारा पेटलावद भ्रमण के दौरान बीएलओ अनुपस्थित थे भविष्य में सचेत रहे एवं कर्तव्य पर उपस्थित रहे।

श्रीमती सिंह ने निर्देश दिये की समायवधि पत्रों, सीएम हेल्पलाइन, सीएम विजिट के प्रकरणों का निर्धारित अवधि में निराकरण करें एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। प्रत्येक जिला अधिकारी प्रातः एक घंटा सीएम हेल्पलाइन देखे। समयावधि पत्रों एवं जनसुनवाई के प्रकरणों में निराकरण तत्काल किया जाना सुनिश्चित करे।

श्रीमती सिंह ने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिला स्तर से नियुक्त जिला अधिकारी इस पर नियमित मॉनिटरिंग करे एवं धीमी प्रगति का कारण देखें एवं तत्काल उसका निराकरण करे सबसे कम आयुष्मान कार्ड बनने वाले ग्रामों का विशेष रूप से फोकस करे एवं कार्यवाही करे। आयुष्मान कार्ड के संबंध में जिला अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की गई।

श्रीमती सिंह ने निर्देश दिए कि भू-माफिया, शराब माफिया मिलावटखोरों, खनिज माफिया, अतिक्रमण करने वालों पर निरन्तर दण्डात्मक कार्यवाही की जाना चाहिए। बैठक में निर्देश दिए कि ग्रामीणों को पानी की समस्या न हो ऐसे पूरे प्रयास किए जाए आपके द्वारा की गई कार्यवाही का परिणाम ग्रामों में दिखना चाहिए। विधुत विभाग भी ग्रामों में लगे खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदलें मेरे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणो ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है इसलिये समस्याओं को तत्काल निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। आज की बैठक मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय जिला आयुष अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा सभी अधिकारीयों को निर्देश दिए गए जो भी व्यक्ति शासन की योजनाओं के पात्र है उनका सर्वे कराकर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाए। सर्वे रजिस्टर मेरे भ्रमण के दौरान प्रस्तुत किया जाए।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर तरुण जैन, सी एम एच ओ डॉ.जे.पी.एस. ठाकुर एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीएम पेटलावद अनिल कुमार राठौर,एसडीएम थांदला अनिल भाना,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त सीएमओ,समस्त सीईओ जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, बीएमओ उपस्थित थे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *