समस्त बीएलो को सूचना दी गई है। अपना कार्य ईमानदारी से पूर्ण करे।
झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रहेखर राठौर
पेटलावद के अनुविभागीय अधिकारी महोदय एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पेटलावद के निर्देशानुसार कल की रात्रि 12:00 बजे तक समस्त बीएलओ का आधार संग्रहण का कार्य सत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। तथा सभी बीएलओ से संबंधित समस्त संस्था हाई स्कूल हायर सेकेंडरी, संकुल प्राचार्य, खंड एकेडमिक समन्वयक समस्त जन शिक्षक, बीएलओ का अवलोकन एवं सहयोग कर समस्त निरीक्षण अधिकारी अपना अभिलेख जैसे भी आपने उनका निरीक्षण किया हो और सहयोग किया हो आपके पास संधारित हो ताकि अधिकारी के मांगने की स्थति मे आप उनके द्वारा जानकारी चाहने पर आप उपलब्ध करा सके। और यदि किसी करण वस कोई बीएलओ का कार्य रात्रि 12:00 बजे तक भी पूर्ण नहीं होता है तो संबंधित को निर्देशित करें कि सुबह 10:00 बजे से पहले पहले वह अपना कार्य पूर्ण कर ले। तत्पश्चात समीक्षा और कार्रवाई का समय शुरू हो जाएगा। जिसका पूर्ण रूप से बीएलो जिम्मेदार माना जायेगा और ऐसी स्थति में उसके ऊपर कार्यवाही भी की जा सकती है। ” कृपया अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण रूप से करें ताकि अन्यथा कार्यवाही की स्थिति ना बन पाये क्योकि उसके बाद सम्पूर्ण जवाबदारी बीएलो की ही रहेगी।
उसके बाद भी नही हुआ कार्य पूर्ण तो एक दो के ऊपर गाज गिराई गई ताकि दूसरे साथी अपना कार्य ईमानदारी से करे पर ऐसा कुछ नहीं हो रहा है सब को पटा है की सिर्फ खाना पूर्ति करने के लिए बीएलओ को इधर से उधर किया जायेगा कोई नौकरी से नहीं निकालेंगे। अब देखना यह है की क्या वाकई मै झाबुआ कलेक्टर कुछ नहीं करते क्या किसी के दबाव मे आकर कलेक्टर साहब कार्य कर रहे है ।
इस बात को सभित करती है ग्राम पंचायत झकनावदा जहा पर इतने कार्य फर्जी तरीके से किये गये है की जन मानस अपनी समस्या लेकर जा तो रहे है मगर कलेक्टर साहब को आने तक की पुर्सत नहीं है। यहा तक की यहा की पंचायत की दुकाने जो नियम अनुसार नीलामी की जाना थी वह भी नहीं की गई। यहा की खबर लगा दी गई समस्या को जन सुनवाई मे भी लगा दी गई उसके बाद CM हेल्प लाइन मे भी शिकायत दर्ज करा दी गई मगर यहा के अधिकारी बिना मोबाईल नंबर दर्शाये उस शिकायत को बंद कर देते है ओर बिना कार्य वाही के जो मर्जी मे आये वाह जवाब देकर बंद कर देते है।