कार्यक्रम में मिस व मिसेज चित्तौड़गढ़ व ब्रांड एंबेसडर का भी होगा चयन |
कई महत्वपूर्ण निर्णय के साथ प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू …..
चित्तौड़गढ़, राजस्थान स्थापना दिवस व हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर दिनांक 01 अप्रेल शुक्रवार को ऐतिहासिक नगर चित्तौड़गढ़ में राजस्थानी घूमर डांस आयोजित करने हेतु चित्तौड़गढ़ के स्थानीय होटल रामरखी में मीटिंग आयोजित हुई।
आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्जुन खटवानी ने बताया कि आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन जयपुर के राजस्थानी एवं बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता व समाजसेवी आर्यन माहेश्वरी की इस मीटिंग में विभिन्न समाज की महिला पदाधिकारियों से बातचीत हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संस्था कोऑर्डिनेटर अंजलि नाहर ने बताया कि मीटिंग में उपस्थित महिलाओं ने घूमर डांस फेस्टिवल आयोजन गणगौर पर्व के नजदीक होने पर गणगौर की सवारी निकालने पर भी अपनी राय व्यक्त की। आर.जी.डी.एफ की ब्रांड एंबेसडर व कोरियोग्राफर शिवानी पुरोहित ने जानकारी दी है कि इस घूमर नृत्य फेस्टिवल में विभिन्न वर्गों के पुरस्कार समायोजित किए गए हैं जिसमें आर.जी.डी.एफ. द्वारा मिस व मिसेज चित्तौड़गढ़ व ब्रांड एंबेसडर का भी चयन होगा साथ ही सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाने से महिलाओं में उत्सुकता बनी हुई है। आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन से जुड़े कलाकार अमित चेचानी ने कहा कि इस मीटिंग से रजिस्ट्रेशन के कार्य का शुभारंभ हुआ इसमें ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए। इस अवसर पर इंदिरा सुखवाल, राखी राव, अनुसूया कंवर, गायत्री सुखवाल उपस्थित रही। घूमर डांस फेस्टिवल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9660633321, 8949905614, 7877104605 संपर्क कर सकते हैं।