पेटलावाद से राहुल प्रजापत की रिपोर्ट
पेटलावद (निप्र) – आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में आयोजित करने के कार्यक्रमों की श्रृंखला में उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य Power/2047 के तहत बिजली महोत्सव का आयोजन 27 जूलाई को पेटलावद स्थित ग्रामीण आजीविका कार्यालय के सभागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के निर्धारित मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद के पेटलावद क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित राजेश कासवा, नगर परिषद के अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में राजू सतोगिया, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से नियुक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अनुराग मौर्य, विविकं के अधीक्षण यंत्री पी.एस.चौहान एवं कार्यपालन यंत्री सुखदेव मण्डलोई द्वारा मॉं सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण कार्पोरेशन, राष्ट्रीय ताप विद्युत कार्पोरेशन लिमिटेड, पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन लिमिटेड, सोलर इनर्जी कार्पोरेशन एवं पॉवर फायनेन्स कार्पोरेशन की ओर से विद्युत की बढती मांग के परिप्रेक्ष्य में विद्युत विकास की निरन्तर प्रगति पर आधारित लघु फिल्में प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम के दौरान अनमोल प्रयास संस्था की ओर से बिजली उपलब्धता से सामान्य जीवन में आए बदलाव तथा मैं बिजली हॅूं, विषयों पर आधारित नुक्कड नाटक प्रस्तुत किये गए तथा उत्कृष्ट कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विविकं के अधीक्षण यंत्री पी.एस.चौहान द्वारा जिले के विद्युत उपभोक्ताओं के हित संचालित एवं विभिन्न विद्युतीकरण योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी अनुराग मौर्य द्वारा जिले के पेटलावद विकासखण्ड के विद्युत उपभोक्ता अनिता मेडा एवं सुनील पटेल से चर्चा की गई तथा उपभोक्ताओं ने विद्युत प्रदाय व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए बिजली की उपलब्धता के माध्यम से उनकी सामान्य जीवनचर्या, शिक्षा के स्तर में सुधार एवं व्यवसाय की उन्नति के संबंध में आए सकारात्मक परिवर्तनों से अवगत कराया गया।
अंत में कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी, बिजली उपभोक्ता एवं नुक्कड नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों के लिए विविंक के कार्यपालन यंत्री सुखदेव मण्डलोई द्वारा आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन कमलेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।