रिपोर्ट – मोहन दास वैरागी, चित्तौड़गढ़
डुंगला । उपखंड क्षेत्र के देलवास ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव निर्वाचन अधिकारी विनयपाल सिंह व मतदान अधिकारी ताराचंद डांगी, लक्ष्मीनारायण वैष्णव , निर्मल मेघवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे चुनाव अधिकारी विनयपाल सिंह ने बताया कि डेलवास सहकारी समिति के चुनाव में 8 उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के विजय हुए और 4 उम्मीदवार बीजेपी के विजय हुए जिसमे आज अध्यक्ष पद पर जमना लाल मेघवाल और उपाध्यक्ष पद पर ओंकार मीणा को मनोनीत किया और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जिसमे कुल 12 सदस्यो में से 8 विजय उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के जमना लाल मेघवाल,ओंकार मीणा, नानूराम मीणा मुकेश मेगवाल,शंभू मीणा, प्रियंका मेघवाल, दिनेश मेघवाल, सत्यनारायण सुथार सभी सदस्यों ने बिलोट ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह झाला का हार्दिक आभार व्यक्त किया और उनके नेतृत्व में हुए बोर्ड पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी यह जानकारी जीतू मीणा डेलवास ने दी