Crime NewsNews

मन्दसौर पुलिस के द्वारा अवैध शराब तस्करो के विरुद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही |

सुवासरा,

• थाना सुवासरा के द्वारा देशी मदिरा प्लेन शराब की 85 पेटी जप्त कर की गयी प्रभावी कार्यवाही |
• आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर हुआ मोके से फरार पुलिस नें किया एफ.आई.आर. में नामजद |
• मोके से एक अल्टो कार जिसमें 31 पेटी भरी हुई तथा फरार आरोपी के घर से 54 पेटी हुई जप्त कुल जप्त शराब की किमत 3,18750 रुपये ।
कार्य का विवरण – जिला मन्दसौर मे तस्करो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सुवासरा नें की अवैध शऱाब तस्करी करने वाले आरोपी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी महोदय श्री शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक शिवकुमार यादव की पुलिस टीम के द्वारा गत रात्री में की जा रही अल्टो कार से अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की है।
विवरण – दिनांक 29.03.2022 को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की एक अल्टो कार क्रमांक एम पी 14 सी डी 0545 का चालक देशी मदिरा शराब की पेटीया कार में रख कर संग्रहण कर शराब की तस्करी कर रहा हैं यदि अजयपुर से तखतपुरा के रास्ते पर नाकाबन्दी की जाये तो आरोपी को मय अल्टो कार के अवैध शराब के पकडा जा सकता है तथा उसके द्वारा संग्रहीत की गयी शराब की पेटीया भी जप्त की जा सकती हैं सूचना पर पुलिस थाना सुवासरा के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस टिम तैयार कर नाकाबन्दी की गयी दोराने नाकाबन्दी मुताबिक सूचना वाली सफेद अल्टो कार को पुलिस द्वारा रोका गया जो पुलिस को देख तेज रफ्तार से भगाकर ले गया जिसको पुलिस के द्वारा वाहन से पिछा किया तो आरोपी अल्टो कार के चालक नें शराब से भरी हुई कार को कच्चे रास्ते में ले जाकर भगाने लगा लेकिन आरोपी स्वयं को पुलिस से घिरा देख अंधेरे का फायदा उठाकर अल्टो कार को झाडीयो की आड में खडा कर अल्टो कार का चालक फरार हो गया जिसकी काफी तलाश की किन्तू अंधेरे में नही मिला अल्टो कार की तलाशी लेने पर उसमें 31 पेटी अवैध देशी मदिरा शराब की मिली मुखबीर सूचना से अल्टो कार के चालक फरार आरोपी शंभुलाल पिता तुलसीराम सूर्यवंशी निवासी धामनियाँ के घर की छत से 54 पेटी देशी मदिरा शराब जप्त की गयी।
जप्त मश्रुका –

01. कुल 85 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब किमती करीब 3,18750/-
02. एक अल्टो कार क्रमांक एम पी 14 सी डी 0545 किमती करीब 4,00000/-
फरार आरोपीः- शंभुलाल पिता तुलसीराम सूर्यवंशी निवासी धामनियाँ |

सराहनीय कार्य – निरीक्षक शिवकुमार यादव थाना प्रभारी सुवासरा, उनि समरथ सीनम, सउनि. विजयसिंह चौहान, सउनि. लक्ष्मणसिंह डोडीयार, प्र.आर. 210 मानसिंह भाटी, प्र. आर. 528 मनीष शर्मा, आर. 221 मधुसुधन, आर. 779 योगेश शर्मा, आर. 479 जुझारसिंह, आर.839 मनिष पाटीदार, आर. 815 मोतीलाल यादव, आर. 678 रामलाल चौहान, आर. 937 राजेश खराडी, आर. 690 विपीन नैन, आर. 186 मोकमसिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *