रिपोर्ट – पंकज राठौर, मंदसौर पुलिस |
अरोपी से एक देशी पिस्टल मय दो मैग्जीन व एक जिन्दा राउण्ड बरामद ,उक्त अवैध हथियार आरोपी द्वारा अपने साथी (विधि विरूध बालक) के साथ मिल कर चुन्नु लाल से खरीदा |
घटना का संक्षिप्त विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा अपराधियो तथा अवैध हथियार रखेने वाले अपराधियो पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे इन्चार्ज प्रभारी उनि. गौरव लाड एवं उनि सत्येनद्र सैनी द्वारा मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते सरस्वती स्कुल के सामने , संजीत रोड आम रोड मन्दसौर से हमराह फोर्स की मदद से सलमान खां पठान उर्फ नाटी पिता बाबु खां पठान उम्र 24 साल निवासी मर्दादीन मोहल्ला कोर्ट के पास थाना कोतवाली मन्दसौर की विधिवत तलाशी लेते आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय दो मैग्जीन व एक जिन्दा राउण्ड बरामद कर जप्त किया जाकर थाना वायडी नगर पर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एव उक्त अवैध हथियार के संबंध में आरोपी सलमान से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया की अपने एक साथी (विधि विरूध बालक) के साथ मिलकर इमरान उर्फ चुन्नु लाला पिता डेरान खान नि- नौगांवा से मार्च 2019 में यह पिस्टल मय दो मेग्जीन और एक जिन्दा राऊण्ड के 15000 रू में प्रतापगढ में खरीदी थी । जिसे यह अपने साथ रखता था चुन्नु लाला वर्तमान में अन्य प्रकरण में उदयपुर जेल मे निरूद्ध है। अग्रीम विवेचना जारी है ।
जप्तशुदा मश्रुका – 1. एक देशी पिस्टल मय दो मैग्जीन व एक जिन्दा राउण्ड |
गिरफ्तार आरोपी- 1. सलमान खां पठान उर्फ नाटी पिता बाबु खां पठान उम्र 24 साल निवासी मर्दादीन मोहल्ला कोर्ट के पास कोतवाली मन्दसौर |
सह आरोपी – 1. इमरान उर्फ चुन्नु लाला पिता डेरान खान नि- नौगांवा (अन्य प्रकरण में उदयपुर जेल मे निरूद्ध)
2.विधि विरूध बालक एक |
सराहनीय कार्य – उनि. गौरव लाड, उनि सत्येनद्र सैनी, आर 182 दीपक मीणा, आर. 268 भुपेन्द्र सिंह, आर. 768 शौकिन, आऱ 785 विमल साखला व टीम वायडी नगर की सराहनीय कार्यवाही रही ।